बरेली में सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा सत्तर वर्षीय भाजपाई, कर रहा ये मांग

प्रदेश सरकार जहां लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जेल भेजने व जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी का एक सदस्य अपनी ही सरकार से स्वयं की जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांग कर रहा है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 09:48 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 05:58 PM (IST)
बरेली में सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा सत्तर वर्षीय भाजपाई, कर रहा ये मांग
बरेली में सरकार के खिलाफ धरने पर बैठा सत्तर वर्षीय भाजपाई, कर रहा ये मांग

बरेली, जेएनएन। प्रदेश सरकार जहां लगातार भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान चलाकर उन्हें जेल भेजने व जमीनों को कब्जा मुक्त कराने का काम कर रही है। वहीं दूसरी ओर पार्टी का एक सदस्य अपनी ही सरकार से स्वयं की जमीन को भूमाफियाओं से कब्जा मुक्त कराने की मांग को लेकर चौकी चौराहा स्थित सेठ दामोदर स्वरूप पार्क में छह दिनों से धरने में बैठा हुआ है।

सुन्हां भुता निवासी नरेश पाल गुप्ता 70 वर्षीय भाजपा के सदस्य है। बताया कि बक्सरिया फरीदपुर निवासी भूमाफिया ने उनकी जमीन पर कब्जा कर प्लाटिंग करना शुरू कर दिया है। जिसकी शिकायत जनपद स्तरीय अधिकारियों से लेकर आइजीआरएस, सीएम जनता दरबार व पीएमओ तक से कर चुके हैं।

जिसमें जांच में भी मामला सही पहुंचने पर अधिकारियों से कार्रवाई के लिए कहा है। तत्कालीन डीएम नितीश कुमार ने भी मामले में उप जिलाधिकारी विशु राजा से निष्पक्ष कार्रवाई के लिए लिखा है। बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई न होने से दुखी किसान 22 सितंबर से लगातार धरने पर बैठा है।

chat bot
आपका साथी