Corona Infection News : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके सहायक मलेरिया अधिकारी फिर हुए संक्रमित, पीलीभीत में सात नए केस मिले

Corona Infection News पीलीभीत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है लेकिन लोग अभी भी इससे बचाव के लिए निर्धारित उपायों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। गुरुवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में सात नए संक्रमित केस मिलने की पुष्टि की गई है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 08 Apr 2021 11:20 AM (IST) Updated:Thu, 08 Apr 2021 02:13 PM (IST)
Corona Infection News : कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके सहायक मलेरिया अधिकारी फिर हुए संक्रमित, पीलीभीत में सात नए केस मिले
सहायक मलेरिया अधिकारी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज पहले लगवा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग मामले की पड़ताल कर रहा है।

बरेली, जेएनएन। Corona Infection News : पीलीभीत में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है, लेकिन लोग अभी भी इससे बचाव के लिए निर्धारित उपायों के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। नतीजा यह है कि कोरोना संक्रमण रोजाना लोगों को चपेट में ले रहा है। गुरुवार की सुबह आई जांच रिपोर्ट में सात नए संक्रमित केस मिलने की पुष्टि की गई है। जिनमें सहायक मलेरिया अधिकारी भी शामिल हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. चंद्रमोहन चतुर्वेदी ने बताया कि गुरुवार को जारी रिपोर्ट में अमरिया क्षेत्र के तीन तथा बरखेड़ा क्षेत्र के दो लोगों में कोरोना संक्रमण पाया गया है। अमरिया क्षेत्र के गांव माधोपुर निवासी 40 वर्षीय पुरुष, इसी क्षेत्र के गांव बरातबोझ निवासी 65 वर्षीय पुरुष तथा 21 वर्षीय युवक में कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसी तरह बरखेड़ा स्थित बजाज शुगर मिल परिसर निवासी दो पुरुषों में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि की गई है। ललौरीखेड़ा ब्लाक के गांव सुंदरपुर निवासी 22 वर्षीय युवक में भी कोरोना संक्रमण पाया गया है। इसके अलावा जनपद में तैनात सहायक मलेरिया अधिकारी राजीव मौर्य की रिपोर्ट भी कोरोना पाजीटिव आई है। जबकि सहायक मलेरिया अधिकारी कोरोना वैक्सीन के दोनों डोज पहले लगवा चुके हैं। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग इस मामले की पड़ताल कर रहा है।

chat bot
आपका साथी