नौकरानी करती रही चोरियां और वीडियो बन गया

घर में उसके चोरी करने की पूरी वीडियो बनाई। इससे उसकी पोल खुल गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 09:15 PM (IST) Updated:Fri, 21 Sep 2018 02:10 AM (IST)
नौकरानी करती रही चोरियां और वीडियो बन गया
नौकरानी करती रही चोरियां और वीडियो बन गया

जागरण संवाददाता, बरेली : नौकरानी की चोरी करने की आदत से परेशान होने के बाद पीड़ित परिवार परेशान हो उठा लेकिन उनके पास कोई सबूत नहीं था। इस पर नौंवी में पढ़ने वाले बेटे ने प्लान बनाया और घर में उसके चोरी करने की पूरी वीडियो बनाई। इससे उसकी पोल खुल गई। पीड़ित परिवार ने नौकरानी को पुलिस के हवाले कर मुकदमा दर्ज कराया है।

इज्जतनगर मिनी बाईपास स्थित वसंत विहार फेस टू कॉलोनी निवासी राजेश गौतम अधिवक्ता हैं। 9 सितंबर को उनकी पत्नी उर्मिला को मठलक्ष्मीपुर निवासी गुडि़या मिली, उसने घर का काम करना शुरू कर दिया। गुडि़या ने पहली चोरी 11 सितंबर को की। उसने उर्मिला के पर्स में रखे 2 हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया। दो दिन बाद 13 सितंबर को उर्मिला कार की किश्त और घर के खर्च के लिए एटीएम से 14 हजार रुपये निकाल कर आई। आरोप है कि उसी दौरान नौकरानी गुडि़या ने बैग में रखे 14 हजार रुपये, सोने की चेन व पैंडल के साथ ही बेटे की आलमारी से 15 सौ रुपये निकाल लिए। एक दिन फिर राजेश के जेब में रखे 3 हजार रुपये निकाल लिये। जिसके बाद राजेश ने इंस्पेक्टर इज्जतनगर उपेंद्र सिंह से घटना बताते हुए मदद मांगी। जिसके बाद उन्होंने किसी तरह चोरी का वीडियो बनाने को कहा। 18 तारीख को राजेश के नौंवी में पढ़ने वाले बेटे ने प्लान बनाया। मोबाइल में वीडियो रिकार्डिग ऑन कर सभी कमरों में अलग-अलग जगह इस तरह कमरे की दीवार से टेप के सहारे चिपकाया कि पूरी चोरी की वीडियो बन गई। जिसमें नौकरानी सबकी निगाह बचाते हुए चोरी करते दिख रही है।

chat bot
आपका साथी