बरेली में सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्वजन बोले-हत्या की गई, जानें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया

Security Guard Died Under Suspicious Circumstances in Bareilly सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की गुरुवार देररात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद गार्ड की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:30 PM (IST)
बरेली में सिक्योरिटी गार्ड की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, स्वजन बोले-हत्या की गई, जानें पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या आया
इज्जतनगर के लाजपतनगर गेट पर करते थे नौकरी, रोठा किला के हैं निवासी

बरेली, जेएनएन। Security Guard Died Under Suspicious Circumstances in Bareilly : सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करने वाले युवक की गुरुवार देररात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन ने हत्या का आरोप लगाया है। हालांकि, पोस्टमार्टम के बाद गार्ड की मौत के रहस्य से पर्दा उठ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गार्ड की हृदय गति रुकने से मौत की पुष्टि हुई। शरीर में कोई भी चोट के निशान नहीं मिले।

किला के रोठा के रहने वाले किशनलाल इज्जतनगर के लाजपतनगर गेट पर गार्ड की नौकरी करते थे। पिछले करीब सात साल से वह गार्ड की नौकरी कर रहे थे। किशन लान के चचेरे भतीजे नरेश ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को भी किशनलान ड्यूटी पर गए। रात करीब पौने एक बजे कंपनी के एक गार्ड का फोन आया। बताया कि किशनलान की मौत हो गई है। वह जिला अस्पताल में हैं। अचानक से मौत पर स्वजन को संदेह हुआ। नरेश ने दो लोगों पर आरोप लगाया कि ड्यूटी के दौरान किशनलाल की एक-दो दिन आंख लग गई। इस पर उसको धमकाया गया जिससे वह डिप्रेशन में आ गए थे। इसी के बाद उन्हें मार दिया गया। इसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा। पोस्टमार्टम में किशनलाल की हृदयगति रुकने से मौत की पुष्टि हुई। देर रात तक स्वजन ने कोई तहरीर नहीं दी।

25 से 30 हजार में समझौता करने का आरोपः पोस्टमार्टम से पूर्व नरेश ने आरोप लगाया कि दोनों आरोपितों ने 25 से 30 हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही। न मानने पर और प्रबंध का भी हवाला दिया गया। किशनलाल भाईयों में अकेले थे। उनके एक बेटा देवांश व बेटी गौरा है। पत्नी सुशीला गृहणी हैं।बरेली के इज्जतनगर थाने के इंस्पेक्टर सतीश कुमार ने बताया कि हृदयगति रुकने से गार्ड की मौत की पुष्टि हुई है। शरीर में भी चोट के निशान नहीं हैं। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है। 

chat bot
आपका साथी