Bareilly College News : बरेली कॉलेज में सुबह मेरिट जारी, दोपहर में सीटें फुल

बरेली कॉलेज में एलएलबी की 320 और एमकॉम की 240 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। चार मेरिट निकालने के बाद भी एमकॉम में 6 और एलएलबी में चार सीटें खाली रह गईं। शुक्रवार को सुबह 10 बजे कॉलेज प्रशासन ने इन सीटों के सापेक्ष कटऑफ जारी की।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 08:13 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 08:13 AM (IST)
Bareilly College News : बरेली कॉलेज में सुबह मेरिट जारी, दोपहर में सीटें फुल
अब एमकॉम और एलएलबी की सीटें भर गई हैं।

बरेली, जेएनएन। बरेली कॉलेज में एमकॉम और एलएलबी की बची हुई सीटों पर शुक्रवार को सुबह 10 बजे मेरिट जारी की गई। उसके बाद मेरिट में आने वाले अभ्यर्थियों को फोन करके प्रवेश के लिए संपर्क किया गया। दोपहर दो बजे तक सीटें फुल हो गईं।

बरेली कॉलेज में एलएलबी की 320 और एमकॉम की 240 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू हुई थी। चार मेरिट निकालने के बाद भी एमकॉम में 6 और एलएलबी में चार सीटें खाली रह गईं। शुक्रवार को सुबह 10 बजे कॉलेज प्रशासन ने इन सीटों के सापेक्ष कटऑफ जारी की। फिर इसमें जिन अभ्यर्थियों के नाम आए, उन्हें फोन करके बुलाकर प्रवेश दिया। प्रवेश समन्वयक डॉ. वीपी ङ्क्षसह का कहना है कि अब दोनों कोर्स की सीटें भर गई हैं।

एमए के 11 कोर्सों में 96 पंजीकरण

बरेली कॉलेज में पीजी के 11 कोर्सों में प्रवेश के लिए दूसरे चरण में शुक्रवार को 96 पंजीकरण हुए। अभी पंजीकरण के लिए वेबसाइट bcbonlineadmission.in खुली है। अभ्यर्थी एमए अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, ङ्क्षहदी, इतिहास, सैन्य अध्ययन, राजीतिक विज्ञान, संस्कृत, समाजशास्त्र, उर्दू, सांख्यिकी और एमकॉम (ईडब्लूएस कोटा) में प्रवेश के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी