सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एसडीएम ने सुनी शिकायतें ,69 पंजीकृत में सिर्फ दो का हुआ निस्तारण

मीरगंज में स्थानीय तहसील सभागार पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम के दौरान 69 शिकायतों को पंजीकृत कर दो का निस्तारण किया गया । तहसील गेट पर सभी को थर्मल स्क्रीनिंग करके और हाथ सैनिटाइज करवा कर ही अंदर भेजा गया।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 09:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 09:05 PM (IST)
सम्पूर्ण समाधान दिवस मे एसडीएम ने सुनी शिकायतें ,69 पंजीकृत में सिर्फ दो का हुआ निस्तारण
संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम के दौरान 69 शिकायतों को पंजीकृत कर दो का निस्तारण किया गया ।

बरेली, जेएनएन। मीरगंज में स्थानीय तहसील सभागार पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस कार्यक्रम के दौरान 69 शिकायतों को पंजीकृत कर दो का निस्तारण किया गया । तहसील गेट पर सभी को थर्मल स्क्रीनिंग करके और हाथ सैनिटाइज करवा कर ही अंदर भेजा गया।रोस्टर के अनुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व ) मनोज कुमार पांडेय को यहां आकर जन शिकायतों को सुनकर निस्तारण करना था जो प्रशासनिक व्यस्तता के चलते आज मीरगंज नही आ सके।ऐसे में जन शिकायतों की सुनवाई एसडीएम जुनैद अहमद ,एसडीओ (न्यायिक) ममता मालवीय ,तहसीलदार अरविंद कुमार तिवारी ,पुलिस क्षेत्राधिकारी रामानन्द राय ने बारी बारी से सुनी। सम्पूर्ण समाधान दिवस से जानबूझकर अनुपस्थित रहे आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है तथा समस्या समाधान की रियल्टी मोबाइल फोन से चेक की गई। समाधान दिवस पर दोपहर के समय नामित अधिकारियों की उपस्थिति चेक की गई। इस दौरान दोंद आलमपुर के बेनी राम ने ग्राम समाज की भूमि से अवैध कब्जे हटवाने,समसपुर के अशोक सिंह ने अवैध निर्माण पर रोक लगाने ,अगरास के अशोक कुमार ने बिजली के बिल में धांधली,मोहम्मदगंज की लक्ष्मी देवी ने राशन कार्ड में आधार कार्ड लिंक करवाने की जैसी समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।अपरान्ह दो बजे तक चले सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 69 शिकायतों को पंजीकृत किया गया जबकि मौके पर मात्र दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। इस दौरान नायब तहसीलदार लकी सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी