School Closed in Bareilly : बरेली में अब 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया फैसला

School Closed in Bareilly बरेली में नाइट कर्फ्यू के कारण पहले से सभी स्कूल 20 अप्रैल तक के लिए बंद थे जिसे अब 30 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान अगर कोई परीक्षा प्रस्तावित है तो उसे कराया जायेगा। इसके लिए बच्चे और शिक्षक स्कूल आ सकेंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 02:19 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 02:19 PM (IST)
School Closed in Bareilly : बरेली में अब 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लिया गया फैसला
अभी तक कोचिंग सेंटर को बंद किये जाने के आदेश नहीं थे लेकिन अब कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे।

बरेली, जेएनएन। School Closed in Bareilly : उप्र के मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्कूल कॉलेज 30 अप्रैल तक बंद रखे जाने के आदेश दिए है। बरेली जिले में नाइट कर्फ्यू के कारण पहले से सभी स्कूल 20 अप्रैल तक के लिए बंद थे, जिसे अब 30 अप्रैल तक कर दिया जाएगा। हालांकि इस दौरान अगर कोई परीक्षा प्रस्तावित है तो उसे कराया जायेगा। इसके लिए बच्चे और शिक्षक स्कूल आ सकेंगे। अब तक जो आदेश थे उसमें कोचिंग सेंटर को बंद किये जाने के आदेश नहीं थे। लेकिन रविवार को दिए गए आदेश में कोचिंग सेंटर भी बंद रहेंगे। यहां पढ़ने वाले छात्रों को अब ऑनलाइन पढ़ाई करनी पड़ेगी। इसके लिए कोचिंग सेंटर संचालकों ने आदेश आते ही तैयारी शुरू कर दी थी। रविवार का अवकाश होने के चलते वह सोमवार से अब ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराएंगे।

chat bot
आपका साथी