नैनीताल हाइवे आग का गोला बनकर दौड़ी स्कूली बच्चों की वैन, ड्र्राइवर ने कूद कर बचाई जान

नैनीताल हाइवे पर एक स्कूली वैन आग का गोला बनकर दौड़ी। जिससे हाइवे से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। देर रात हाइवे पर घटी इस घटना में वैन के चालक ने जहां चलती गाड़ी से कूद कर खुद की जान बचाई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:46 AM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:46 AM (IST)
नैनीताल हाइवे आग का गोला बनकर दौड़ी स्कूली बच्चों की वैन, ड्र्राइवर ने कूद कर बचाई जान
नैनीताल हाइवे आग का गोला बनकर दौड़ी स्कूली बच्चों की वैन, ड्र्राइवर ने कूद कर बचाई जान

बरेली, जेएनएन। Mishap in Bareilly : नैनीताल हाइवे पर एक स्कूली वैन आग का गोला बनकर दौड़ी। जिससे हाइवे से गुजर रहे राहगीरों में हड़कंप मच गया। देर रात हाइवे पर घटी इस घटना में वैन के चालक ने जहां चलती गाड़ी से कूद कर खुद की जान बचाई, वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझा दिया। हालांकि वैन की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने के चलते आग लगने का अंदेशा जताया जा रहा है। 

रोका ट्रैफिक, लगा जाम 

नैनीताल हाइवे पर आग का गोला बनकर दौड़ रही स्कूली बच्चों की वैन की खबर जैसे ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को मिली दोनो ही विभाग अलर्ट हो गए। आनन फानन में हाइवे पर जाने वाले ट्रैफिक को पुलिस ने रोक दिया। इधर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी घटना स्थल की ओर रवाना हो गई। काफी देर मशक्कत करने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया। इस घटना में किसी के भी घायल होने की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस की इस कवायद के बाद हाइवे पर जाम लग गया। 

chat bot
आपका साथी