चयनित शिक्षकों को सौंपे विद्यालय आवंटन पत्र

शिक्षक भर्ती में चयनित महिला व दिव्यांग शिक्षकों की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में ऑनलाइन काउंसिलिग कर 229 शिक्षकों को विद्यालय आवंटन पत्र मिले। चयनित शिक्षकों की सूची गेट पर चस्पा की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:56 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:56 AM (IST)
चयनित शिक्षकों को सौंपे विद्यालय आवंटन पत्र
चयनित शिक्षकों को सौंपे विद्यालय आवंटन पत्र

बरेली, जेएनएन : शिक्षक भर्ती में चयनित महिला व दिव्यांग शिक्षकों की जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में ऑनलाइन काउंसिलिग कर 229 शिक्षकों को विद्यालय आवंटन पत्र मिले। चयनित शिक्षकों की सूची गेट पर चस्पा की गई थी। ऑनलाइन काउंसिलिग डायट प्राचार्य शशि देवी शर्मा, एडी बेसिक एसएन सिंह, बीएसए विनय कुमार व एबीएसए की देखरेख में हुई। नव नियुक्त शिक्षकों को जल्द स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि कुल 232 में से दो इस्तीफा दे चुके हैं। वहीं, एक का चयन माध्यमिक विद्यालय में हो चुका है। उन्होंने भी ज्वाइन नहीं किया। शेष 229 को स्कूल आवंटित हो गए। अब शेष महिला अभ्यर्थी नहीं बचीं, इसलिए शनिवार को काउंसिलिग नहीं होगी। इसके अलावा पुरुष शिक्षकों को स्कूल आवंटन रोस्टर के अनुसार कर दिया गया है। शुक्रवार शाम छह बजे इसका परिणाम जारी होगा।

chat bot
आपका साथी