टेडरो में गोलमाल पर टीएसी ने मांगा रिकॉर्ड

मंडल के बिजली उपकेंद्रों पर काम कराने के साथ ही लाइनें बिछाने के लिए किए टेंडरों में गोलमाल सामने आ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 11:46 PM (IST) Updated:Sun, 23 Sep 2018 05:39 PM (IST)
टेडरो में गोलमाल पर  टीएसी ने मांगा रिकॉर्ड
टेडरो में गोलमाल पर टीएसी ने मांगा रिकॉर्ड

जागरण संवाददाता, बरेली : मंडल के बिजली उपकेंद्रों पर काम कराने के साथ ही लाइनें बिछाने के लिए किए गए टेंडरों में बड़ा गोलमाल सामने आ रहा है। महापौर के पत्र के बाद कमिश्नर ने मामले की जांच शुरू करवा दी है। टीएसी ने विभाग से रिकार्ड तलब कर जांच शुरू कर दी है। बिजली विभाग ने पिछले महीने बरेली, बदायूं और शाहजहांपुर जिले में बिजली की लाइनें बिछाने और उपकेंद्रों पर काम कराने के लिए टेंडर निकाले थे। ये टेंडर ठेकेदारों को आवंटित कर दिए गए। इस पर बरेली इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर एंड मर्चेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अनियमितता बरतने के आरोप लगाए थे। उनका आरोप है कि निविदाओं में नियम विरुद्ध चार वर्ष का टर्नओवर मांगा गया। आठ टेंडर पूल कर लिए और एक टेंडर जो पूल नहीं हो पाया वह निर्धारित दरों से करीब 50 फीसद कम निकला। कार्य चंद लोगों को देने की मंशा से पांच वर्ष का अनुभव मांगा गया। उनकी शिकायत पर महापौर ने मामले की जांच कराने के लिए कमिश्नर और बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को पत्र भेजा। उन्होंने भ्रष्टाचार की आशंका जताते हुए विभाग को आर्थिक क्षति पहुंचाने के प्रयास की संभावना जताई। कमिश्नर के निर्देश पर तकनीकी सम्परीक्षा प्रकोष्ठ (टीएसी) जांच शुरू हो गई है। मामले में नगर निगम के सहायक अभियंता सुशील सक्सेना को भी जांच में सहयोग के लिए लगाया गया है।

---------

बरेली इलेक्ट्रिकल कांट्रैक्टर एंड मर्चेट वेलफेयर एसोसिएशन की शिकायत पर बिजली विभाग की टेंडर प्रक्रिया में भ्रष्टाचार दिख रहा है। इसकी जांच कराने को कमिश्नर और मुख्य अभियंता विद्युत निगम को पत्र भेजा है। मामले की जांच भी शुरू हो गई है।

डॉ. उमेश गौतम, महापौर

chat bot
आपका साथी