कोरोना काल में गांव में तैनात किए गए सफाई कर्मी हुए गायब, DPRO ने किया चार को निलंबित

कोरोना काल में शहर से लेकर गांवों तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया जा रहा है लेकिन ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी ने चार सफाई कर्मियों को निलंबित कर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:16 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:16 PM (IST)
कोरोना काल में गांव में तैनात किए गए सफाई कर्मी हुए गायब, DPRO ने किया चार को निलंबित
कोरोना काल में गांव में तैनात किए गए सफाई कर्मी हुए गायब, DPRO ने किया चार को निलंबित

बदायूं, जेएनएन। कोरोना काल में शहर से लेकर गांवों तक सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने पर जोर दिया जा रहा है, लेकिन ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मचारी मनमानी कर रहे हैं। गांवों में गंदगी के ढेर मिलने और सफाई कर्मचारियों के गायब रहने पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने चार सफाई कर्मियों को निलंबित कर उनका वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।

सालारपुर ब्लाक क्षेत्र के गांव बिनावर में तैनात दो सफाई कर्मचारी विशाल और राजवीर, गांव दुगरैया ब्राह्मपुर में तैनात पूरन और गांव रनझौरा में तैनात सफाई कर्मचारी शानू काफी दिनों से सफाई करने नहीं पहुंच रहे। ग्रामीणों की शिकायत पर एडीओ पंचायत खालिद अली ने जांच की तो गांवों में गंदगी के ढेर मिले।

प्रधान और ग्रामीणों से पूछताछ की तो बताया गया कि सफाई कर्मचारी काफी दिनों से नहीं आ रहे हैं। कार्रवाई की संस्तुति करते हुए उन्होंने रिपोर्ट भेजी थी। इसका संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी डा.सरजीत कौर ने चारों सफाई कर्मियों को निलंबित करते हुए वेतन भी रोकने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा ग्राम पंचायत कुनार पर तैनात सफाई कर्मचारी जगजीवन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। 

 

chat bot
आपका साथी