बरेली में सपाइयों ने महंगाई के खिलाफ अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, रैली निकालकर डीएम को दिया ज्ञापन

SP leader protest against inflation समाजवादी पार्टी के सभी फ्रंटल संगठनों ने मंगलवार को बढ़ती महंगाई बेरोजगारी फीस वृद्धि बढ़ते अपराध के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर डीएम को ज्ञापन दिया।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 05:11 PM (IST)
बरेली में सपाइयों ने महंगाई के खिलाफ अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, रैली निकालकर डीएम को दिया ज्ञापन
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो चारों यूथ फ्रंटल संगठन बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे।

बरेली, जेएनएन। SP leader protest against inflation : समाजवादी पार्टी (SP) के सभी फ्रंटल संगठनों ने मंगलवार को बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, फीस वृद्धि, बढ़ते अपराध के खिलाफ अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया। पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक रैली निकाल कर डीएम को ज्ञापन दिया।सपा के चारों यूथ फ्रंटल संगठन समाजवादी युवजन सभा (Samajwadi Yuvjan Sabha), मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड, समाजवादी लोहिया वाहिनी, समाजवादी छात्र सभा ने डीएम को पांच सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

उन्होंने डीजल-पेट्रोल (Petrol-Diesel), रसोई गैस की बेतहाशा वृद्धि पर अविलंब रोक लगाने, कोरोना काल में अभिभावकों से की गई फीस वसूली को अगले सत्र में समायोजित कर फीस माफ करने, विभागों में रिक्त पड़े सभी पदों की अविलंब भरने, तत्काल कृषि अधिनियम के तीनों कानून रद्द कर किसानों के लिए कल्याणकारी किसान नीति बनाने और प्रदेश में महिला अपराध को खत्म करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगें नहीं मानी जाती हैं तो चारों यूथ फ्रंटल संगठन बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इससे पहले सपा कार्यालय से जिलाध्यक्ष अगम मौर्य व महानगर अध्यक्ष शमीम खान सुल्तानी ने रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान गजेंद्र कुर्मी, भुवनेश यादव, अहमद खान, अमर काले, फहीम हैदर, अतुल पाराशरी आदि मौजूद रहे।

धारा सिंह शाखा अध्यक्ष, मुस्तजाव वजी शाखा मंत्री बने : रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद रुहेलखंड डिपो संचालन शाखा का चुनाव नामांकन प्रांत के बनाए चुनाव उप निगम के आधार पर क्षेत्रीय मंत्री रविंद्र कुमार के निर्देश में चुनाव अधिकारी गुलवीर सिंह एवं राम प्रताप राव की देखरेख में हुआ। जिसमें शाखा अध्यक्ष पद पर धारा सिंह को निर्विरोध, शाखा मंत्री पद पर मुस्तजाव वजी को शाखा मंत्री घोषित किया गया। जबकि कोषाध्यक्ष रवि मैशी को निर्विरोध चुना गया। क्षेत्रीय प्रतिनिधि के पद पर भूदेव शर्मा, देवेंद्र पाल सिंह, शमशाद अली, नरेश शर्मा, हरी शंकर को चुना गया। पूरी चुनाव प्रक्रिया गुलवीर सिंह की निगरानी में संपन्न हुई।

chat bot
आपका साथी