पीड़िता बोलीं- ससुराल में पिटाई के बाद जख्मों पर लगाते थे नमक-मिर्च

प्रेमनगर के एक कारोबारी ने चालीस लाख रुपये खर्च कर लुधियाना के बड़े व्यापारी से की। मगर वहां उत्पीड़न किया जाता।

By Edited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:32 PM (IST) Updated:Fri, 16 Nov 2018 01:20 PM (IST)
पीड़िता बोलीं- ससुराल में पिटाई के बाद जख्मों पर लगाते थे नमक-मिर्च
पीड़िता बोलीं- ससुराल में पिटाई के बाद जख्मों पर लगाते थे नमक-मिर्च

बरेली(जेएनएन)। प्रेमनगर के एक कारोबारी ने चालीस लाख रुपये खर्च कर लुधियाना के बड़े व्यापारी से अपनी बेटी की शादी की। शादी के बाद दहेज से नाखुश ससुरालियों ने 20 लाख रुपये की और मांग शुरू कर दी। मायके वालों से रुपये नहीं मांगने पर नव विवाहिता पर जुल्मों की इंतहा कर दी। पिटाई के बाद जख्मों पर नमक-मिर्च लगाकर तड़पाते। पीडि़ता ने परिजनों को सूचना दी तो मायके वालों ने समझाने का प्रयास किया। लेकिन जब प्रताड़ना बंद नहीं हुई तो एसएसपी से शिकायत की। प्रेमनगर पुलिस ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रेमनगर में राजेंद्र नगर निवासी एक कारोबारी ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी अप्रैल 2018 में लुधियाना के व्यापारी हरसुमित सिंह पुत्र सरदार हरचरन सिंह निवासी थान सिंह नगर गली नंबर 1 थाना डिवीजन नंबर 3 लुधियाना, पंजाब के साथ की थी। शादी में स्विफ्ट कार, मोटी नकदी, महंगा सामान और 40 ग्राम सोने की चेन व सोने का कड़ा दिया। ससुराल जाते ही दहेज से नाखुश पति व ससुरालियों ने बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। बेटी ने बताया तो पांच लाख नकद और दिया, लेकिन ससुराली संतुष्ट नहीं हुए। ताने देते थे कि शादी कहीं और करते तो एक करोड़ रुपये मिलते। इसके बाद उन्होंने बेटी पर प्रताड़ना की हदें पार कर दी। समझाने व समझौते का प्रयास किया लेकिन फिर भी बेटी को प्रताड़ित करना नहीं छोड़ा तो मुकदमा दर्ज कराना पड़ा। उन्होंने आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि बेटी को प्रताड़ित करने वालों को सजा दी जाए।

chat bot
आपका साथी