बरेली के एक स्कूल में टीसी के नाम पर लिए जा रहे 500 रुपये, रसीद मांगने पर स्कूल कर्मचारी और अभिभावक के बीच नोकझोंक का वीडियो हुआ वायरल

नवाबगंज कस्बे के एक विद्यालय में अभिभावकों से टीसी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। अभिभावकों को टीसी देने के नाम पर 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। जिससे अभिभावकों में खासा गुस्सा है।वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Mon, 12 Apr 2021 09:09 AM (IST) Updated:Mon, 12 Apr 2021 09:09 AM (IST)
बरेली के एक स्कूल में टीसी के नाम पर लिए जा रहे 500 रुपये, रसीद मांगने पर स्कूल कर्मचारी और अभिभावक के बीच नोकझोंक का वीडियो हुआ वायरल
विद्यालय की प्रिंसिपल शहला गोंसालविस ने बताया कि टीसी के लिए 250 रुपए का शुल्क निर्धारित है।

बरेली, जेएनएन। नवाबगंज कस्बे के एक विद्यालय में अभिभावकों से टीसी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। अभिभावकों को टीसी देने के नाम पर 500 रुपए वसूले जा रहे हैं। जिससे अभिभावकों में खासा गुस्सा है।वसूली का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। कोरोना काल में भी निजी विद्यालय संचालक अभिभावकों से अवैध वसूली कर रहे हैं। कस्बे के संत थामस स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है। एक मिनट के इस वीडियो में विद्यालय की एक महिला कर्मचारी अभिभावक से टीसी देने के नाम पर 500 रुपए की मांग कर रही है। जिस पर अभिभावक उसे 500 के स्थान पर 1000 रुपए देने की बात कहते हुए उससे लिए जाने वाले रुपयों की रसीद देने को कह रहा है। वह रुपयों की रसीद देने के लिए मैडम से बात करने की बात कह रही है। अभिभावक मैडम से बात करने से मना कर रहा है।जिसे लेकर अभिभावक की उससे खूब नोक झोंक हो रही है। उन दोनों के बीच हो रही नोक झोंक का यह वीडियो रविवार को इंटरनेट मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। टीसी के नाम पर हो रही अवैध वसूली से अभिभावकों में भारी गुस्सा है। अभिभावकों ने अधिकारियों से कार्रवाई की मांग की है। विद्यालय की प्रिंसिपल शहला गोंसालविस ने बताया कि टीसी के लिए 250 रुपए का शुल्क निर्धारित है। यह रुपए बैंक में जमा होते हैं। लेकिन अभिभावक बैंक में रुपए जमा नहीं करते हैं। अगर अभिभावक को रसीद चाहिए है तो वह रसीद ले सकता है। लोग विद्यालय को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी