आरपीएफ ने पंचायत लगाकर ग्रामीणों से पहले मांगा सहयोग

मालगाड़ियों से आये दिन खाद्यान्न चोरी होने की घटनाएं सामने आने के बाद आरपीएफ ने रविवार को रोजा जंक्शन के आस-पास के गांवों में पंचायत लगाई। ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए उनसे सहयोग मांगा।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 27 Sep 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 10:34 PM (IST)
आरपीएफ ने पंचायत लगाकर ग्रामीणों से पहले मांगा सहयोग
आरपीएफ ने पंचायत लगाकर ग्रामीणों से पहले मांगा सहयोग

शाहजहांपुर, जेएनएन। मालगाड़ियों से आये दिन खाद्यान्न चोरी होने की घटनाएं सामने आने के बाद आरपीएफ ने रविवार को रोजा जंक्शन के आस-पास के गांवों में पंचायत लगाई। ग्रामीणों से उनकी समस्याएं सुनी। इसके बाद चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए उनसे सहयोग मांगा। दारोगा नरवीर सिंह ने कहा कि यदि रेलवे संपत्ति को किसी ने क्षति पहुंचाने का प्रयास किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर दारोगा एके वाजपेयी, पंकज शुक्ला, राकेश सिंह, जितेंद्र आदि मौजूद रहे। 

chat bot
आपका साथी