वसूली के आरोपों में घिरे कारखाना आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक हटाए गए, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था आडियो

इज्जतनगर कारखाना आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक की पिछले दो दिनों से इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल हो रही थी। इसके अलावा उन पर लगातार आरोप भी लग रहे थे। जिसके बाद आरपीएफ कमांडेट ऋषि पांडेय ने आरोपित प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 10:32 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 10:32 AM (IST)
वसूली के आरोपों में घिरे कारखाना आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक हटाए गए, इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ था आडियो
जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

बरेली, जेएनएन। इज्जतनगर कारखाना आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक की पिछले दो दिनों से इंटरनेट मीडिया पर ऑडियो क्लिप वायरल हो रही थी। इसके अलावा उन पर लगातार आरोप भी लग रहे थे। जिसके बाद आरपीएफ कमांडेट ऋषि पांडेय ने आरोपित प्रभारी निरीक्षक को लाइन हाजिर कर जांच के निर्देश दिए हैं।

कमांडेट आरपीएफ इज्जतनगर ऋषि पांडेय ने बताया कि कारखाना आरपीएफ में तैनात प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर यादव को तत्काल प्रभाव से कारखाना प्रभारी पद से हटाकर मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में संबद्ध कर जांच के निर्देश दिए हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

कारखाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर यादव पर वसूली के आरोप लगे थे। मामला शांत होता इससे पहले इंटरनेट मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने लगा जिसमें वह कारखाना में प्रशासनिक बिल्डिंग के पीछे मिलने, समेत अन्य धमकी देते सुनाई दिए। मामले की शिकायत पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर से की गई।

मामले में जांच के लिए इज्जतनगर कमांडेंट ऋषि पांडेय कारखाना सोमवार को पहुंचे, उधर दूसरी ऑडियो वायरल हुई। जिसमें पास में बनी सोनू नाई की दुकान में रुपये पहुंचाने की बात कही जा रही थी। लगातार इंटरनेट मीडिया पर हो रहे वायरल ऑडियो को देखते हुए कमांडेंट ने उसे कारखाना से हटाकर दूसरी जगह संबद्ध कर जांच के आदेश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी