बरेली में रुविवि इंरटमीडिएट साइंस साइड वाले छात्रों को देगा सीधा प्रवेश, जानिए किन पाठ्यक्रमाें में ले सकते है दाखिला

Direct Admission in Rohilkhand University रुविवि में बीटेक पाठ्यक्रमों में सीटें खाली है। जिसमें सीधा प्रवेश की तैयारी विवि ने की है। इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान रसायन विज्ञान व गणित विषय के छात्रों से विवि ने आनलाइन आवेदन मांगे हैं।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 02:56 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 02:56 PM (IST)
बरेली में रुविवि इंरटमीडिएट साइंस साइड वाले छात्रों को देगा सीधा प्रवेश, जानिए किन पाठ्यक्रमाें में ले सकते है दाखिला
बरेली में रुविवि इंरटमीडिएट साइंस साइड वाले छात्रों को देगा सीधा प्रवेश, जानिए किन पाठ्यक्रमाें में ले सकते है दाखिला

बरेली, जेएनएन। Direct Admission in Rohilkhand University : रुविवि में बीटेक पाठ्यक्रमों में सीटें खाली है। जिसमें सीधा प्रवेश की तैयारी विवि ने की है। इंटरमीडिएट में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान व गणित विषय के छात्रों से विवि ने आनलाइन आवेदन मांगे हैं। जिसके आधार पर स्पाट काउंसलिंग के जरिए उन्हें प्रवेश का मौका दिया जाएगा।मीडिया प्रभारी डा. अमित सिंह ने बताया कि बीटेक की छह ब्रांच में 360 सीटें हैं।

जिसमें दाखिले यूपी कंबाइंड एंट्रेंस परीक्षा के जरिए हुए थे। एकेटीयू की काउंसलिंग के बाद भी बीटेक, एमबीए, होटल मैनेजमेंट में सीटें रिक्त रह गई हैं। इसमें बीटेक में सबसे अधिक 100 से अधिक सीटें एकेटीयू की काउंसलिंग के बाद शेष हैं। विवि ने इंटर में पीसीएम विषय वाले छात्रों को सीधे दाखिले के लिए आमंत्रित किया है। साथ ही आनलाइन आवेदन प्रथम चरण की आखिरी तारीख 27 नवंबर से बढ़ाकर 30 नवंबर तय कर दी है। जबकि स्पाट काउंसलिंग दो दिसंबर को होगी।

द्वितीय चरण में बीटेक प्रथम वर्ष में सीट बचने पर एक से चार दिसंबर तक आनलाइन आवेदन होंगे। द्वितीय चरण की स्पाट काउंसलिंग पांच दिसंबर को होगी। जबकि विवि प्रशासन के मुताबिक आनलाइन आवेदन के बाद भी यह तय हो सकेगा कि खाली सीटें भरने की क्या स्थिति होगी।

chat bot
आपका साथी