Rohilkhand University Sports : शिवांग और वाणी ने बैडमिंटन में दिखाए हाथ, जीता स्वर्ण

Bareilly Sports News क्रीड़ा भारती बरेली और एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बैडमिंटन निशानेबाजी एवं नेटबॉल आदि खेलों का राविवार को समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार व बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा रहे।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 03:46 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 03:46 PM (IST)
Rohilkhand University Sports : शिवांग और वाणी ने बैडमिंटन में दिखाए हाथ, जीता स्वर्ण
Rohilkhand University Sports : शिवांग और वाणी ने बैडमिंटन में दिखाए हाथ, जीता स्वर्ण

बरेली, जेएनएन। Bareilly Sports News : क्रीड़ा भारती बरेली और एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में बैडमिंटन, निशानेबाजी एवं नेटबॉल आदि खेलों का राविवार को समापन हुआ। इसमें मुख्य अतिथि शहर विधायक डॉ. अरुण कुमार व बिथरी चैनपुर विधायक राजेश मिश्रा रहे। उन्होंने पुरस्कार वितरण कर बच्चों को प्रोत्साहित किया। बैडमिंटन में कुवंर शिवांग और वाणी का जलवा रहा दोनों ने फाइनल जीत स्वर्ण अपने नाम किया।

रविवार को आयोजित हुए कार्यक्रमों में विशिष्ट अतिथि महात्मा ज्योतिबा फुले रोहिलखंड यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर डॉ. जेएन मौर्य रहे। रविवार को बैटमिंटन में 12 आयु बालक वर्ग , 16 आयु बालक एवं बालिका वर्ग सिंगल एवं डवल्स, 19 आयु बालक एवं बालिका वर्ग सिंगल, डवल्स एवं ओपन डवल बालक एवं बालिका वर्ग, 40 प्लस वर्ग के डबल्स आदि के मुकाबले खेले गए। रविवार को हुए फाइनल मुकाबलों में मिक्स डबल में स्वर्ण पदक कुंवर शिवांग तथा वाणी शर्मा की जोड़ी ने जीता।

रजत पदक के विजेता करण प्रताप सिंह एवं नितिशा शाह की जोड़ी रही। पुरुष ओपन बैडमिंटन के मुकाबलों में कुंवर शिवांग ने स्वर्ण पदक व शौर्य वर्मा ने रजत पदक हासिल किया। ओपन बालिका वर्ग में वाणी शर्मा ने स्वर्ण पदक व ईशा सिंह ने रजत पदक प्राप्त किया। नौ दिवसीय खेल संगम कार्यक्रम में क्रिकेट, शतरंज, योगा, खो-खो, कबड्डी, वालीबाल, नैट बॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स में कई वर्गों की प्रतियोगिताएं आयोजित की हुईं। सभी विजेताओं को पदक एवं प्रमाण पत्रों के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम में विभाग संयोजक रामपाल सिंह यादव, जिलाध्यक्ष डॉ. शिव राम शर्मा, महामंत्री पदमवीर सिंह, महानगर अध्यक्ष कैलाश विष्ट, उपाध्यक्ष नीलम जेठा, उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा , मीडिया प्रभारी राकेश रावत , आदि उपस्थित रहे । जिनका विशेष सहयोग रहा उनमें रेफरी पेनल में पूजा शर्मा, आदर्श गंगवार, राम अवतार सिंह, करन सिंह, रोहित चौधरी, राजेश गंगबार, मिसरियार खां आदि रहे ।

chat bot
आपका साथी