Rohilkhand University : रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बढ़ाई प्रवेश की तिथि, जानिए कब तक ले सकते है प्रवेश

Rohilkhand University रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने बिना किसी लेट फीस के 27 अक्टूबर तक महाविद्यालयों से परास्नातक के प्रवेश लेने की बात कही है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Oct 2021 01:58 PM (IST) Updated:Thu, 14 Oct 2021 01:58 PM (IST)
Rohilkhand University : रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बढ़ाई प्रवेश की तिथि, जानिए कब तक ले सकते है प्रवेश
Rohilkhand University : रूहेलखंड विश्वविद्यालय ने बढ़ाई प्रवेश की तिथी, जानिए कब तक ले सकते है प्रवेश

जासं, बरेली : रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक में प्रवेश की तिथि बढ़ा दी है। कुलपति के निर्देश पर कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने बिना किसी लेट फीस के 27 अक्टूबर तक महाविद्यालयों से परास्नातक के प्रवेश लेने की बात कही है। कुलसचिव डा. राजीव कुमार ने बताया कि स्नातक पाठ्यक्रम बीएलएड एवं एमए, एमएससी, एमकाम, एमफार्मा, बीपीएड में आनलाइन पंजीकरण के माध्यम से होने वाले प्रवेश की तारीख बढ़ाने का फैसला लिया गया है। 13 नवंबर से 17 नवंबर तक रामनवमी, दशहरा व 19, 20 अक्टूबर को बारावफात व वाल्मीकि जयंती का अवकाश होने कारण प्रवेश की तिथि बढ़ाई गई है। ऐसे में महाविद्यालय द्वारा छात्रों का प्रवेश 27 अक्टूबर तक कर विवि के पोर्टल पर 100 रुपये प्रति छात्र शुल्क की दर से जमा कर प्रवेशित छात्रों को पंजीकृत करने को कहा है। जबकि स्नातक के पाठ्यक्रमों में आनलाइन पंजीकरण के माध्यम से होने वाले प्रवेश की भी तारीख 26 अक्टूबर की है। कुलसचिव ने जारी आदेश में छह सौ रुपये प्रति छात्र विलंब शुल्क के साथ प्रवेशित छात्रों का पंजीकरण किए जाने की बात कही है। वहीं विश्वविद्यालय द्वारा प्रवेश की तारीख बढ़ाए जाने पर बरेली कालेज के प्रवेश नियंत्रक डा. वीपी सिंह ने स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष के विभिन्न विषयों की दूसरी मेरिट लिस्ट में प्रवेश को अर्ह हुए अभ्यर्थी जो किसी कारणवश 13 अक्टूबर 2021 को प्रवेश नहीं ले पाए हैं उनसे 18 अक्टूबर 2021 को पूर्वाह्न 11 बजे महाविद्यालय आकर संबंधित विभागों में प्रवेश समिति के समक्ष उपस्थित होकर प्रवेश कराने की बात कही।

chat bot
आपका साथी