रुहेलखंड विवि: 43 केंद्रों पर 268 महाविद्यालयों की प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं कल से

महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक वार्षिक व सम सेमेस्टर मुख्य परीक्षाओं के केंद्र निर्धारित किए हैं। विवि से संबद्ध 268 महाविद्यालयों की परीक्षा 43 केंद्रों पर होगी। बरेली के 44 महाविद्यालयों की परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बरेली कालेज को सबसे ज्यादा 16 महाविद्यालयों का केंद्र बनाया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:36 PM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:36 PM (IST)
रुहेलखंड विवि: 43 केंद्रों पर 268 महाविद्यालयों की प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं कल से
रुहेलखंड विवि: 43 केंद्रों पर 268 महाविद्यालयों की प्रोफेशनल कोर्स की परीक्षाएं कल से

जासं, बरेली: महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने व्यावसायिक वार्षिक व सम सेमेस्टर मुख्य परीक्षाओं के केंद्र निर्धारित किए हैं। विवि से संबद्ध 268 महाविद्यालयों की परीक्षा 43 केंद्रों पर होगी। बरेली के 44 महाविद्यालयों की परीक्षा के लिए सात केंद्र बनाए गए हैं। इनमें बरेली कालेज को सबसे ज्यादा 16 महाविद्यालयों का केंद्र बनाया गया है। हिंदू कालेज मुरादाबाद में 13 कालेजों का केंद्र बनाया गया है। बरेली कालेज में सबसे अधिक 4,754 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, जो कुल छात्र संख्या का दस प्रतिशत है। एसएस कालेज शाहजहांपुर में 2,700 से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। केजीके कालेज मुरादाबाद में 1,569, वर्धमान कालेज बिजनौर में 1,465 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। एडेड कालेजों में ज्यादा से ज्यादा केंद्र अटैच किए गए हैं। विश्वविद्यालय ने परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन केंद्र भी निर्धारित कर दिए हैं। 22 सितंबर से शुरू हो रहीं परीक्षाएं अक्टूबर के पहले सप्ताह में समाप्त होंगी। इसमें 15 से अधिक पाठ्यक्रमों के 41,936 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विवि ने परीक्षा को लेकर एडमिट कार्ड भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है। रुहेलखंड विवि से संबद्ध कालेजों में संचालित बीबीए, बीसीए, एलएलबी, बीए एलएलबी, बीएससी आनर्स, बीएड, एमएड, बीपीएड, एमलिब, बीलिब, पीजीडीसीए, पीजीडीसीपी सहित कई पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 22 सितंबर से प्रस्तावित की गई हैं। कई प्रोफेशनल कोर्स वार्षिक प्रणाली पर आधारित हैं। विश्वविद्यालय ने प्रश्न पत्रों के प्रारूप जारी किए थे, जिसके मुताबिक परीक्षाएं डेढ़ घंटे की होंगी। परीक्षा का समय कम होने के चलते प्रश्नों की संख्या भी कम की गई है।

जिले में बनाए गए परीक्षा केंद्र

बरेली कालेज बरेली, गंगाशील महाविद्यालय नवाबगंज, सूरज भान इंस्टीट्यूट आफ इन्फारमेशन टेक्नोलाजी राजेंद्र नगर, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय बहेड़ी, राजेंद्र प्रसाद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मीरगंज, महाराजा अग्रसेन महाविद्यालय और खंडेलवाल कालेज आफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाजी पीलीभीत बाइपास।

chat bot
आपका साथी