Rohilkhand University के जो शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं उन्हें सप्ताह भर की रिपोर्ट देनी होगी, बताना होगा सप्ताह भर में क्या पढ़ाया

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी शिक्षक संस्थान 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान जो परीक्षाएं हैं उनको भी आगे बढ़ा दिया गया है। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा के बाद कुलपति द्वारा विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 01:09 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 01:09 PM (IST)
Rohilkhand University के जो शिक्षक ऑनलाइन क्लास ले रहे हैं उन्हें सप्ताह भर की रिपोर्ट देनी होगी, बताना होगा सप्ताह भर में क्या पढ़ाया
एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से जारी किए गए निर्देश।

बरेली, जेएनएन। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी शिक्षक संस्थान 15 मई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। इस दौरान जो परीक्षाएं हैं उनको भी आगे बढ़ा दिया गया है। शुक्रवार को एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति से चर्चा के बाद कुलपति द्वारा विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने कहाकि इस दौरान जो ऑनलाइन मोड में शिक्षण कार्य एवं प्रायोगिक कार्य कराएं तो सप्ताह में विश्वविद्यालय या महाविद्यालय के समक्ष अधिकारी को उसका ब्योरा प्रस्तुत करें।

कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने पत्र जारी कर कहाकि विश्वविद्यालय और महाविद्यालय परिसर में शिक्षकों की उपस्थिति अनिवार्य नहीं होगी। लेकिन अगर आवश्यकता होगी तो उन्हें बुलाया जाएगा। इस दौरान कोई भी शिक्षक व कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। इसके अलावा सभी महाविद्यालयों में कार्यरत समूम क, ख, ग और के कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए साप्तािक रोस्टर बनाया जाए। इसके अनुसार अल्टरनेट क्रम में कर्मचारियों को कार्यालय बुलाया जाए। वहीं शेष 50 प्रतिशत कर्मचारी घर से ही कार्य करेंगे। इसे अलावा कुलसचिव ने कहाकि विश्वविद्यालय परिसर में सभी संकायध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, समन्वयक एवं अधिकारी अपने अधीनस्थ कर्मियों की 50 फीसद अनुमति सुनिश्चित कराएं।

chat bot
आपका साथी