Rohilkhand University News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा के फार्म भरने से छूटे संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को एक और मौका, अब 16 अप्रैल तक भर सकेंगे फार्म

Rohilkhand University News महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका दिया है। 14 अप्रैल से फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिन्हें 16 अप्रैल तक जमा करना होगा। इस दौरान कोई लेट फीस नहीं लगेगी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 14 Apr 2021 11:10 AM (IST) Updated:Wed, 14 Apr 2021 11:10 AM (IST)
Rohilkhand University News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय की परीक्षा के फार्म भरने से छूटे संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को एक और मौका, अब 16 अप्रैल तक भर सकेंगे फार्म
31 मार्च थी परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि, अब 16 अप्रैल तक करना होगा जमा।

बरेली, जेएनएन। Rohilkhand University News : परीक्षा फार्म भरने से छूट गए संस्थागत और व्यक्तिगत छात्र बीत कई दिनों से परेशान थे। छात्र एक सप्ताह से परीक्षा फार्म बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे, इसके लिए प्रतिदिन विश्वविद्यालय के चक्कर लगा रहे थे। अब महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय की ओर से संस्थागत और व्यक्तिगत छात्रों को परीक्षा फार्म भरने का एक और मौका दिया है। 14 अप्रैल से फार्म विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे जिन्हें 16 अप्रैल तक जमा करना होगा।

मंगलवार को परीक्षा नियंत्रक संजीव कुमार की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार स्नातक और स्नाकोत्तर पाठ्यक्रम के व्यक्तिगत छात्रों के परीक्षा व एकल विषय के आवेदन पत्र भरे जाने की अंतिम तिथि 31 मार्च तक रखी गई थी। उन्होंने बताया कि बीए, बीएससी, बीकॉम स्नातक और एमए, एमएससी और एमकाॅम के संस्थागत व भूतपूर्व छात्रों के लिए 31 मार्च की तारीख ही अंतिम तिथि थी। लेकिन कई छात्रों द्वारा बताया गया कि उनके परीक्षा फार्म नहीं भर सकें है। इसके चलते छात्रहित में 31 मार्च के बाद अब उन्हें एक और मौका दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि छात्रों को ऑनलाइन परीक्षा फार्म 14 अप्रैल से उपलब्ध कराने शुरू कर दिए जाएंगे। 16 अप्रैल तक सभी छात्रों को परीक्षा फार्म और शुल्क ऑनलाइन ही हर हाल में जमा करना होगा। इसके बाद छात्रों को महाविद्यालय में परीक्षा आवेदन पत्र 17 अप्रैल को जमा करने होंगे। इसके बाद महाविद्यालयों द्वारा परीक्षा पत्र ऑनलाइन एप्रूव 19 अप्रैल को और विश्वविद्यालय में 20 अप्रैल को परीक्षा फार्म जमा कराने होंगे। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी छात्र समय से परीक्षा फार्म भरकर जमा करा दें, इसके बाद मौका नहीं दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी