रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में 90 टॉपर्स को दिए गए मेडल, राज्यपाल ने कहा कोरोना के बीच शिक्षा में निरंतरता बनाये रखना सराहनीय

Rohilkhand University News महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 180वां दीक्षा समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। शोभायात्रा निकाल सभी छात्र छात्राएं एवं कुलपति व कुलसचिव एमबीए सभागार में पहुंंचे। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने कहा कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:10 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:10 PM (IST)
रुहेलखंड विश्वविद्यालय के दीक्षा समारोह में 90 टॉपर्स को दिए गए मेडल, राज्यपाल ने कहा कोरोना के बीच शिक्षा में निरंतरता बनाये रखना सराहनीय
कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ऑनलाइन मौजूद रहे।

बरेली, जेएनएन।Rohilkhand University News : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 180वां दीक्षा समारोह गुरुवार को आयोजित किया गया। शोभायात्रा निकाल सभी छात्र छात्राएं एवं कुलपति व कुलसचिव एमबीए सभागार में पहुंंचे। दीक्षा समारोह की शुरुआत मांं सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। इसके बाद राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने ऑनलाइन कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा आज के समय मेंं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के दौर में शिक्षा पर काफी प्रभाव पड़ा है। ऐसे में शिक्षा में निरंतरता बनाए रखने वाले शिक्षक और छात्र दोनों ही बधाई के पात्र हैं। इससे पहले कुलपति प्रो के पी सिंह ने विश्विद्यालय के 2020-21 में चलाए गए कोर्स और विश्वविद्यालय की उपलब्धियों को गिनाया। बाद में विश्वविद्यालय और उससे सम्बद्ध महाविद्यालय को 90 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किये गए। मेडल पाने वालों में 70 फीसद बेटियों ने बाजी मारी। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ऑनलाइन मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी