Rohilkhand University News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह आज, 90 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल

Rohilkhand University News सुबह 10 बजे से शुरू होकर दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान 90 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता यूपी कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी जबकि मुख्य अतिथि उप्र के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा होंगे।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 08:57 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 08:57 AM (IST)
Rohilkhand University News : रुहेलखंड विश्वविद्यालय का दीक्षा समारोह आज, 90 टॉपर्स को मिलेंगे मेडल
दीक्षा समारोह में ऑनलाइन जुड़ेगे अतिथि, कोविड मानकों का रखना होगा ध्यान।

बरेली, जेएनएन।Rohilkhand University News :  महात्मा ज्योतिबाफुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय का 18वां दीक्षा समारोह गुरुवार को एमबीए विभाग के सभागार में आयोजित किया जाएगा। इसकी तैयारियों को परखने के लिए बुधवार को रिहर्सल किया गया, जिसमें सबकुछ ठीकठाक मिला। गुरुवार को सुबह 10 बजे से शुरू होकर दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इस दौरान 90 टॉपर्स को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। समारोह की अध्यक्षता यूपी कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेंगी, जबकि मुख्य अतिथि उप्र के डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा होंगे। विशिष्ट अतिथि उप्र सरकार की उच्च शिक्षा मंत्री नीलिमा कटियार व उत्तराखंड से अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक रविकांत पद्म श्री रहेंगे।

यह रखना होगा ध्यान

-कार्यक्रम में बगैर मास्क नहीं मिलेगा प्रवेश

-कार्यक्रम शामिल होने वालों को कार्ड साथ लाना होगा

-कार्यक्रम के दौरान मोबाइल बंद रखना होगा

-दीक्षा समारोह समाप्त होने तक हाल से बाहर नहीं जा सकेंगे।

- सभागार में प्रवेश की सुबह 9:30 बजे तक ही अनुमति रहेगी

वीडियो कॉल से करेंगे शिरकत

एमजेपीआरयू के होने वाले दीक्षांत समारोह से पूर्व रिहर्सल कार्यक्रम रखा गया। जिसमें शोभायात्रा निकालते हुए टीचर्स और प्रशासन के अफसर मंच तक पहुंचे। रिहर्सल पूरा होने के बाद गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर गहनता से चर्चा हुई। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल और मुख्य अतिथि डिप्टी सीएम ऑनलाइन ही वीडियो कॉल के जरिए शिरकत करेंगे।

कोविड नियमों का पालन जरूरी

दीक्षांत समारोह के दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन जरूरी होगा। इसके लिए हॉल में एक कुर्सी छोड़कर एक कुर्सी पर लोगों को बैठने की अनुमति रहेगी। हाल में अधिक लोग एक साथ न बैठे इसके लिए छात्रों को अलग रूम में बैठाने की व्यवस्था की गई। दीक्षा समारोह सभी लाइव देख सकें इसके लिए लाइव टेलीकास्ट करने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए फेसबुक आदि के लिंक भी शेयर किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी