Rohilkhand University : 76 प्रतिशत छात्रों ने दी मैथ और बॉटनी की प्रवेश परीक्षा

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में रविवार को भी एमएससी मैथ और बॉटनी की प्रवेश परीक्षा हुई। दोनों ही कोर्सेस में 2275 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे इसमें से 1735 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 540 ने परीक्षा छोड़ दी। मैथ की प्रवेश परीक्षा के लिए 1292 बच्चे नामांकित थे

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 10:13 AM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 10:13 AM (IST)
Rohilkhand University : 76 प्रतिशत छात्रों ने दी मैथ और बॉटनी की प्रवेश परीक्षा
76 प्रतिशत छात्रों ने दी मैथ और बॉटनी की प्रवेश परीक्षा

बरेली, जेएनएन। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में रविवार को भी एमएससी मैथ और बॉटनी की प्रवेश परीक्षा हुई। दोनों ही कोर्सेस में 2275 अभ्यर्थी रजिस्टर्ड थे, इसमें से 1735 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जबकि 540 ने परीक्षा छोड़ दी। मैथ की प्रवेश परीक्षा के लिए 1292 बच्चे नामांकित थे, इसमें से 975 छात्रों ने ही परीक्षा दी, 317 छात्र-छात्राएं परीक्षा में अनुपस्थित रहे।

दूसरी प्रवेश परीक्षा बॉटनी की हुई। इसमें 983 स्टूडेंट्स नामांकित थे, जिसमें से 760 अभ्यर्थी उपस्थित रहे, जबकि 223 ने परीक्षा छोड़ दी। मैथ और बॉटनी की प्रवेश परीक्षा में कुल 76 फीसद परीक्षार्थी पहुंचे, जबकि 24 फीसद गैरहाजिर रहे। मीडिया प्रभारी डॉ. अमित सिंह ने बताया कि सोमवार को प्रवेश परीक्षाएं पूरी हो जाएंगी। उसके बाद काउंसिलिंग कराकर एडमिशन किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षा के दौरान कोविड-19 से सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया गया।

अंतिम प्रवेश परीक्षा आज

विश्वविद्यालय की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार प्रवेश परीक्षाएं 23 सितंबर से शुरू हुई थी जो 28 सितमंबर यानि आज तक चलेंगी। रविवार को हुई प्रवेश परीक्षा के बाद अब सिर्फ 28 सितंबर को आखिरी परीक्षा होगी। स्टूडेंट्स एलएलएम और एमएससी माइक्रोबॉयोलॉजी की परीक्षा देने आएंगे।

chat bot
आपका साथी