कोरोना काल में प्रोेत्साहन भत्ते की मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेजकर्मी

रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से रोडवेज परिसर में कर्मचारियों ने क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल तोमर के नेतृत्व में धरना दिया। कोरोना संक्रमण काल में जिल चालक व परिचालक ने ड्यूटी की थी बहुत से कर्मचारियों को अभी तक खाना आदि को लेकर मिलने वाले रुपये नहीं मिल सकें है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:26 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:26 PM (IST)
कोरोना काल में प्रोेत्साहन भत्ते की मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेजकर्मी
कोरोना काल में प्रोेत्साहन भत्ते की मांगों को लेकर धरने पर बैठे रोडवेजकर्मी

शाहजहांपुर, जेएनएन। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से रोडवेज परिसर में कर्मचारियों ने क्षेत्रीय अध्यक्ष यशपाल तोमर के नेतृत्व में धरना दिया। कोरोना संक्रमण काल में जिल चालक व परिचालक ने ड्यूटी की थी उनमे बहुत से कर्मचारियों को अभी तक खाना आदि को लेकर मिलने वाले 300 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान नहीं किया गया। इसके अलावा रोडवेज परिसर में कर्मचारियों के आराम करने के लिए अलग कमरे की व्यवस्था कराने की भी मांग की। क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कर्मचारियों से जुड़ी कई अन्य समस्याएं भी है जिनका निस्तारण कराने के लिए कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जबकि कई बार धरना प्रदर्शन किया जा चुका है। हालांकि कर्मचारियों के धरने पर बैठने से रोडवेज बसों के संचालन पर कोई असर नहीं पड़ा। करीब एक घन्टा धरना देने के बाद एआरएम एसके वर्मा को नौ सूत्रीय ज्ञापन दिया। 

chat bot
आपका साथी