पंप चोरी के बाद जागा रोडवेज प्रशासन, अब वर्कशॉप के कोने-कोने पर होगी सीसीटीवी कैमरों की नजर

Roadways News बरेली के रोडवेज वर्कशॉप में पिछले दिनों खड़ी बस से पंप चोरी होने की घटना के बाद बसों की सुरक्षा को लेकर रोडवेज प्रशासन जाग गया है। वर्कशॉप में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 01:36 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 01:36 PM (IST)
पंप चोरी के बाद जागा रोडवेज प्रशासन, अब वर्कशॉप के कोने-कोने पर होगी सीसीटीवी कैमरों की नजर
पंप चोरी के बाद जागा रोडवेज प्रशासन, अब वर्कशॉप के कोने-कोने पर होगी सीसीटीवी कैमरों की नजर

बरेली, जेएनएन। Roadways News : बरेली के रोडवेज वर्कशॉप में पिछले दिनों खड़ी बस से पंप चोरी होने की घटना के बाद बसों की सुरक्षा को लेकर रोडवेज प्रशासन जाग गया है। वर्कशॉप में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्णय लिया है। जिसके बाद अब वर्कशॉप के हर कोने कोने पर तीसरी आंख की नजर होगी। 

ठीक कराए जा रहे खराब कैमरे 

सेवा प्रबंधक संजीव यादव ने बताया कि वर्कशॉप में पहले से ही सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। लेकिन वर्तमान में कुछ कैमरे खराब है। साथ ही कुछ जगह सीसीटीवी कैमरों की रेंज से बाहर थे। जिनकों ठीक कराया जा रहा है। जिससे की वर्कशॉप की निगरानी हो सके।   

कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध 

बीते दिनों चोरी हुए पंप के मामले में डिपो के कर्मचारियों की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। ऐसे में क्षेत्रीय प्रबंधक आरके त्रिपाठी ने सेवा प्रबंधक को सभी कैमरें दुरुस्त कराने के साथ ही पूरे परिसर को कैमरे की नजर में करने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं वर्कशॉप में प्रवेश व निकासी के दौरान तलाशी व बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश रोकने के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी