पांच मिमी. बारिश में गड्ढायुक्त सड़कें बनीं तालाब

जागरण संवाददाता बरेली शहर में रविवार को हुई बारिश ने भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jul 2021 10:51 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jul 2021 10:51 PM (IST)
पांच मिमी. बारिश में गड्ढायुक्त सड़कें बनीं तालाब
पांच मिमी. बारिश में गड्ढायुक्त सड़कें बनीं तालाब

जागरण संवाददाता, बरेली : शहर में रविवार को हुई बारिश ने भीषण गर्मी झेल रहे लोगों को सुकून दिया, लेकिन शहर में जलभराव ने संकट पैदा कर दिया। निचले इलाकों में ही नहीं प्रमुख सड़कों पर भी पानी भर गया। वहीं, गड्ढों से भरी और खोदी गई सड़कों पर जलभराव ने आफत खड़ी कर दी। सड़कों पर गिरकर लोग चोटिल हुए और जाम की समस्या भी बनी रही।

सुबह करीब साढ़े दस बजे शुरू हुई बारिश शाम तक जारी रही। बीच में बारिश ने तेज रूप भी लिया। हालांकि, पूरे दिन में कुल पांच मिमी ही बारिश हुई लेकिन, इतनी ही बारिश शहर की अधिकतर गड्ढायुक्त सड़कों पर जलभराव का कारण बन गई। बारिश के कारण शहर की पाश कालोनी रामपुर गार्डन, सिविल लाइंस, राजेंद्र नगर, डीडीपुरम समेत अन्य कालोनियों की सड़कें जलमग्न हो गईं। वहां से पानी निकलने में काफी समय लग गया। जलभराव के कारण तमाम गड्ढों में वाहन गिरते नजर आए। इसके साथ ही शहर के निचले इलाकों संजय नगर, हजियापुर, सुभाषनगर, मढ़ीनाथ, शांति विहार, नेकपुर, आजम नगर, कांकर टोला, सूफी टोला, जगतपुर, रोहली टोला समेत तमाम स्थानों पर भीषण जलभराव हो गया। हजियापुर में संपवेल शुरू नहीं होने के कारण पानी निकलने में काफी दिक्कत आई। इस कारण पुराने शहर के कई मुहल्लों में पानी भर गया। बारिश के कारण लोग घरों में कैद हो गए। देर शाम बारिश हल्की होने के बाद प्रमुख सड़कों से पानी निकलना शुरू हो गया। सिटी स्टेशन रोड, खुर्रम गौटिया में फिसले वाहन

बारिश के कारण सिटी स्टेशन रोड पर जबरदस्त कीचड़ हो गया। वहां कुछ समय पहले ही जल निगम ने ट्रंक सीवर लाइन डाली है और सड़क कच्ची छोड़ दी है। वहां कई जगह मिट्टी धंस गई। इससे कई वाहन फिसल गए। सड़क के एक हिस्से पर ही वाहन चले। उस मार्ग पर भीषण गड्ढे होने के कारण वाहन गिरते रहे। एक साथ वाहन निकलने से वहां जाम भी लग गया। खुर्रम गौटिया रोड पर भी कच्ची सड़क होने के कारण कीचड़ हो गया। संजय नगर में भी अधूरे निर्माण ने किया परेशान

शहर का सबसे निचला इलाका संजय नगर है। हल्की बारिश में ही यहां मुख्य मार्ग समेत तमाम गलियों में भीषण जलभराव होता है। नगर निगम ने वहां रोड का निर्माण अधूरा छोड़ रखा है। बीच में ऊंची पुलिया होने और उसके बाद गहराई हो गई है। जलभराव के कारण वह लोगों को दिखाई नहीं दी। इस कारण वहां कई वाहन सवार गिरकर चोटिल हुए। सुभाषनगर पुलिया पर जल्दी निकल गया पानी

शहर के तमाम मुहल्लों से होकर निकलने वाले तीन नालों का पानी सुभाषनगर पुलिया पर जाता है। बीते दिनों पुलिया की सफाई का लाभ दिखाई दिया। बारिश में पुलिया पर पहले की अपेक्षा कम जलभराव हुआ। इतना ही नहीं वहां से पानी जल्दी निकल भी गया। अलखनाथ मंदिर रोड पर सीवर लाइन खुदाई से दिक्कत

जल निगम अलखनाथ मंदिर रोड पर ट्रंक सीवर लाइन बिछाने का काम कर रहा है। इसके लिए वहां सड़क खोदी गई है। रविवार को बारिश में वहां जलभराव हो गया। सड़क पर मिट्टी और जगह-जगह गड्ढे होने के कारण राहगीर वहां गिरकर चोटिल हुए। चौपुला चौराहा, सेटेलाइट पुल के किनारे भी गड्ढे होने के कारण पानी भरा। वहां भी निकलने में राहगीरों को दिक्कत हुई।

chat bot
आपका साथी