Bareilly Municipal Corporation : बिल्डर को फायदा पहुंचाने को किया गया सड़क का टेंडर, मामला सीएम तक पहुंचा

अवैध कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपये का टेंडर करने का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच गया है। भाजपा पार्षद दीपक सक्सेना ने बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर किए जाने के आरोप लगाए थे।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 11:00 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 01:50 PM (IST)
Bareilly Municipal Corporation : बिल्डर को फायदा पहुंचाने को किया गया सड़क का टेंडर, मामला सीएम तक पहुंचा
भाजपा पार्षद दीपक सक्सेना ने बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर किए जाने के आरोप लगाए थे।

बरेली,जेएनएन।  अवैध कॉलोनी में सड़क निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपये का टेंडर करने का मामला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंच गया है। भाजपा पार्षद दीपक सक्सेना ने बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए टेंडर किए जाने के आरोप लगाए थे। इस पर टेंडर प्रक्रिया को रोक दिया गया। इस मुद्दे पर अब पार्षद को शांत कराया जा रहा है।भाजपा पार्षद ने नगर निगम के निर्माण विभाग के इंजीनियरों की शिकायत मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, कमिश्नर समेत अन्य अधिकारियों से की है। उन्होंने पिछले साल 15वें वित्त आयोग की बैठक में पास हुए बजट पर सवाल उठाए थे। उन्होंने तत्कालीन मुख्य अभियंता के साथ महापौर डा. उमेश गौतम पर भी निशाना साधा था। इंजीनियरों पर 15वें वित्त आयोग की समिति को गुमराह करने का आरोप लगाया था। पिछले साल हुई 14वें व 15वें वित्त आयोग की बैठक में 26 करोड़ के बजट की मंजूरी दी गई थी। आरोप है कि नगर निगम के इंजीनियरों ने नियमों का उल्लंघन किया। सौ फुटा रोड स्थित बन्नूवाल कॉलोनी में प्राइवेट बिल्डर को फायदा पहुंचाने के लिए सड़क मरम्मत के नाम पर ढाई करोड़ के टेंडर कर दिए। उनका आरोप है कि कॉलोनी बीडीए से स्वीकृत भी नहीं है। जो टेंडर आमंत्रित किए गए,  उसमें किसी भी सड़क का उल्लेख नहीं किया गया। शिकायत के बाद मामला अब मुख्यमंत्री के पास पहुंच गया है। मुख्य अभियंता बीके सिंह ने बताया कि बन्नू वाल कॉलोनी में सड़क की मरम्मत के लिए टेंडर किया गया था। कुछ आपत्ति आने पर टेंडर को रोक दिया गया। सड़क पर कोई काम नहीं कराया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी