बरेली में बारिश से कटा मार्ग, आवागमन बंद

बारिश के चलते कई गावों को जोड़ने वाला सेवा ज्वालापुर संपर्क मार्ग कट गया। कुछ हिस्सा उसका नदी में बह गया। इससे आवागमन बंद हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 05:20 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 05:21 AM (IST)
बरेली में बारिश से कटा मार्ग, आवागमन बंद
बरेली में बारिश से कटा मार्ग, आवागमन बंद

जागरण संवाददाता, बरेली : बारिश के चलते कई गावों को जोड़ने वाला सेवा ज्वालापुर संपर्क मार्ग कट गया। कुछ हिस्सा उसका नदी में बह गया। इससे आवागमन बंद हो गया। शाही शेरगढ़ रोड जुड़ा यह मार्ग बुझिया माइनर, डूंगरपुर, भमोरा , बिहारीपुर होते हुए दुनका को जाता है। मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों वाहन निकलते हैं। सोमवार हुई बारिश से यह कट गया।

बहगुल नदी पुल पर बह रहा पानी, खतरे में जान

सिंघाई मुराबान गाव के पास बहगुल नदी पुल पर पानी बह रहा है। इससे हादसे का खतरा बना हुआ है। ग्रामीण राहगीरों को बैलगाड़ी से पुल पार करा रहे हैं। इसके एवज में वे उनसे मनमाने रुपये वसूल रहे हैं। वहीं, केसरपुर सिंघाई मुराबान, सकतपुर,कीरतपुर, पहरापुर, कोहनी, दासपुर,नवादा, सैदुपुर आदि गांवों का रास्ता अवरूद्ध हो गया है।

बारिश से कई जगह कट गया गोरा पुल का एप्रोच रोड

बारिश से गोरा वसंतपुर पुल का नवनिर्मित एप्रोच रोड कई जगह से कट गया। इससे पहले भी रोड कट चुका है। उस समय लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने पत्थर, बजरी, कोलतार से इसका निर्माण कराने की बजाय मिट्टी व रेता डाल दी थी। भारी वाहनों की आवाजाही के चलते कट चुके एप्रोच रोड पर हादसे का डर बना हुआ है। गोरा हेमराजपुर गाव के लोगों ने मामले की शिकायत डीएम से की है, जिसमें उन्होंने बताया कि बरेली-दिल्ली फोरलेन हाईवे के बहगुल, शखा, भाखड़ा आदि पुलों की तरह गोरा पुल पर ग्रामीणों के आने-जाने के लिए रैलिंग में दो-तीन जगह कट देकर पक्की सीढि़यां नहीं बनवाई गई हैं। ग्रामीणों को रोजमर्रा के कामों के लिए पुल के उस पार खेतों पर आने-जाने में परेशानी हो रही है। गोरा गाव के डा. मनोज शर्मा, प्रमोद शर्मा, पूर्व प्रधान बाबूराम तुरैहा आदि ने डीएम, लोक निर्माण विभाग के अफसरों व जनप्रतिनिधियों से समस्या का निदान कराने की मांग की है। लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरबी यादव ने बताया कि बारिश से एप्रोच रोड कई स्थानों पर कट गया है। मौसम साफ होने पर मरम्मत कराई जाएगी।

chat bot
आपका साथी