बरेली के लालफाटक पुल के आगे की सड़क भी होगी चौड़ी, व्यय वित्त समिति ने पास किया प्रस्ताव

लालफाटक क्रासिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज के बाद उसके आगे की सड़क को भी चौड़ा किए जाने की उम्मीद पक्की हो गई है। शासन की व्यय-वित्त समिति से करीब सवा चार किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव पास हो गया है।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 04:36 PM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 04:36 PM (IST)
बरेली के लालफाटक पुल के आगे की सड़क भी होगी चौड़ी, व्यय वित्त समिति ने पास किया प्रस्ताव
इसके लिए जल्द बजट आवंटन की उम्मीद जताई जा रही है।

बरेली, जेएनएन।  लालफाटक क्रासिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज के बाद उसके आगे की सड़क को भी चौड़ा किए जाने की उम्मीद पक्की हो गई है। शासन की व्यय-वित्त समिति से करीब सवा चार किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव पास हो गया है। इसके लिए जल्द बजट आवंटन की उम्मीद जताई जा रही है।

सेतु निगम लालफाटक क्रासिंग पर फोरलेन ओवरब्रिज का निर्माण करा रहा है। बदायूं रोड पर जहां पुल उतर रहा है, उसके आगे की सड़क भी बीते लंबे समय से जर्जर बनी हुई है। सड़क पर गहरे गड्ढे हो गए हैं। कई जगह सड़क पूरी उखड़ गई है, जिससे वहां धूल के गुबार उठते हैं। पीडब्ल्यूडी ने करीब दो साल पहले पुल के पास से रामगंगा तक करीब सवा चार किलोमीटर मार्ग को फोरलेन किए जाने का एस्टीमेट बनाया था। बीते दिनों उसका रिवाइज एस्टीमेट भेजा गया। अब शासन की व्यय-वित्त समिति ने सड़क के चौड़ीकरण व सुदृढ़ीकरण के लिए करीब 39.46 करोड़ रुपये के एस्टीमेट को मंजूरी दे दी है। इसके बाद अब जल्द ही शासन से सड़क चौड़ीकरण के लिए रकम भी आवंटित होने की उम्मीद बढ़ गई है। पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता देवेश कुमार तिवारी ने बताया कि सड़क चौड़ीकरण का प्रस्ताव जल्द शासन से मंजूर होने की उम्मीद है। इसके बाद सड़क निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कराई जाएगी।लालफाटक ओवरब्रिज बनाए जाने के समय दोनों तरफ सर्विस लेन बनाई गई थी लेकिन कुछ ही दिनों में यह टूट गई। जबकि इसके आगे की सड़क भी खस्ताहाल हो गई है। हालांकि अब जल्द ही पुल का काम भी पूरा होने की उम्मीद है। 

chat bot
आपका साथी