बरेली में वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार दो लोगों की मौत, दूध फैक्ट्री वेतन लेने जा रहे थे दोनों

Road accident in Bareilly स्कूटर से दूध फैक्ट्री वेतन लेने जा रहे दो युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतरी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटर से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पुलिस को मामलेे की जानकारी दी।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Sat, 19 Jun 2021 01:38 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jun 2021 01:38 PM (IST)
बरेली में वाहन की टक्कर से स्कूटर सवार दो लोगों की मौत, दूध फैक्ट्री वेतन लेने जा रहे थे दोनों
फरीदपुर स्थित दूध फैक्ट्री से वेतन लेने जा रहे थे, भिंडोलिया मोड़ पर दुर्घटना।

बरेली, जेएनएन। Road accident in Bareilly : स्कूटर से दूध फैक्ट्री वेतन लेने जा रहे दो युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर इतरी जबरदस्त थी कि दोनों स्कूटर से उछलकर सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने हादसा होता देख पुलिस को मामलेे की जानकारी दी।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को गंभीर अवस्था में पास के अस्पताल मेंं भर्ती कराया।जहां इलाज के दौरान दोनोंं ने दम तोड़ दिया।इस बीच पुलिस से मिली जानकारी के बाद दोनों युवक के स्वजन भी अस्पताल पहुंच गए। मौत होने से दोनों के परिवार में कोहराम मच गया।परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।उधर, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला।दोनों युवक आपस में रिश्तेदार थे।दोनों मिलकर दूध फैक्ट्री की गाड़ी चलाते थे। 

बरेली शहर के मुहल्ला किला छावनी निवासी ओमकार (37) मुहल्ले में ही रहने वाले साढ़ू गुड्डू के साथ फरीदपुर स्थित दूध फैक्ट्री की गाड़ी चलाते थे। गुरुवार शाम काम निपटाने के बाद दोनों वेतन लेने के लिए स्कूटी से फैक्ट्री जा रहे थे। टीपीनगर पर भिंडोलिया मोड़ के पास अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। ओमकार की पत्नी नीलम व गुड्डू की पत्नी विनीता का रो-रो कर बुरा हाल है। ओमकार के एक बेटा व दो बेटियां हैं। घटना के बाद से दोनों के स्वजन सदमे में हैं।दोनों युवक ही अपने-अपने घर के इकलौते कमाने वाले थे।

chat bot
आपका साथी