बरेली-मथुरा हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में एक की मौत और छह लोग घायल हो गए

Road accident in Badaun बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में बरेली मथुरा हाईवे स्थित गांव आलमपुर के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा के गांव नारायण शहर निवासी चालक कल्याण राय पुत्र डोरी लाल की मौत हो गई।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 01:16 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 01:16 PM (IST)
बरेली-मथुरा हाईवे पर कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, हादसे में एक की मौत और छह लोग घायल हो गए
मां की अस्थियां विसर्जन के लिए जा रहे दो गाड़ियों से जा रहे थे लोग।एक गाड़ी के साथ हुआ हादसा।

बरेली, जेएनएन।Road accident in Badaun : बदायूं के बिनावर थाना क्षेत्र में बरेली मथुरा हाईवे स्थित गांव आलमपुर के पास बुधवार सुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में पीलीभीत जनपद के थाना बरखेड़ा के गांव नारायण शहर निवासी चालक कल्याण राय पुत्र डोरी लाल की मौत हो गई। जबकि इसी कार में सवार सुधीर लाल, कांता प्रसाद, महेश, पातीराम, लीलाधर और कमलेश घायल हो गए। नारायण शहर के रहने वाले वीरेंद्र पुत्र नन्हें लाल की मां का देहांत हो गया था। ये लोग दो गाड़ियों से वीरेंद्र की मां की अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने के लिए कछला गंगा घाट पर जा रहे थे। वीरेंद्र की कार हादसे वाली कार से पीछे थी। पुलिस ने चालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भिजवाया है, वहीं घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।

पीलीभीत में ट्रक की टक्कर से एक हिरन की मौत, दूसरा घायल : पूरनपुर रोड पर तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क पार कर रहे हिरन के जोड़े को टक्कर मार दी। इससे मादा हिरन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि नर हिरन घायल हुआ है। घायल हिरन जब भागने का प्रयास करने लगा तो उसे आवारा कुत्तों ने दौड़ा दिया। इस पर हिरन नदी में कूद गया। मौके पर सामाजिक वानिकी की टीम घायल हिरन की निगरानी कर रही है।

बुधवार को पूर्वाह्न गजरौला क्षेत्र में भूड़ा कालोनी के मोड़ पर दो हिरन सड़क पार रहे थे। इसी दौरान पीलीभीत की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे मादा हिरन गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरे नर हिरन के पैर में चोट लगी है। नर हिरन जब भागने लगा तो कई कुत्ते उसके पीछे लग गए। कुत्तों ने दौड़ाया तो घायल नर हिरन निकट की कटना नदी में कूद गया।

सूचना के बाद पहुंचे वन दारोगा रामभरत यादव व नवीन सिंह बोरा ने मादा हिरन का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। नदी में कूदे नर हिरन की निगरानी और सुरक्षा के लिए मौके पर वन कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। वन दारोगा यादव ने बताया कि टक्कर मारने वाले ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी