रुविवि : नेहरू केंद्र में बनेगा शोध निदेशालय

बरेली, जेएनएन : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नेहरू केंद्र के भूतल में शोध निदेशाल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 01:59 AM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 01:59 AM (IST)
रुविवि : नेहरू केंद्र में बनेगा शोध निदेशालय
रुविवि : नेहरू केंद्र में बनेगा शोध निदेशालय

बरेली, जेएनएन : महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नेहरू केंद्र के भूतल में शोध निदेशालय की स्थापना की जाएगी। कुलपति प्रो. केपी सिंह ने शोध समन्वयक को निर्देश दिए हैं कि अपनी टीम के साथ कुलसचिव से बात कर नेहरू केंद्र में उपयुक्त स्थान का चयन कर विस्तृत प्रस्ताव दो सप्ताह में उपलब्ध कराएं।

पीएचडी रिकार्ड और शोध कार्यों के लिए पूरे विश्वविद्यालय परिसर में पांच कमरे बने हैं। प्रशासनिक भवन के दो कमरों में पीएचडी रिकार्ड, थीसिस जमा करने आदि का काम होता है। इसके अलावा शिक्षा विभाग के दो कमरे इससे जुड़े कार्यों के लिए तय हैं। इससे शोध छात्र-छात्राओं को इधर-उधर दौड़ लगानी पड़ती है। अब शोध निदेशालय बन जाने से शोधार्थियों को राहत मिलेगी। शोध से जुड़े सारे कार्य यहां हो सकेंगे। कुलपति ने निर्देश दिए हैं कि विश्वविद्यालय के सहायक अभियंता शोध निदेशालय के लिए आवंटित भवन तीन सप्ताह में मरम्मत कराकर तैयार कराएं। निदेशालय तैयार होते ही प्रशासनिक भवन में बने शोध कार्यालय कर्मचारियों संग वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी