बरेली में साड़ी बांटने वाले बीडीसी सदस्य प्रत्याशी पर रिपोर्ट

बिथरीचैनपुर में पंचायत चुनाव के दौरान एक बीडीसी सदस्य प्रत्याशी पर साड़ियां बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने के आराेप लगे थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पुष्टि भी हुई थी। बिथरीचैनपुर थाने में शनिवार देर रात को एफआइआर दर्ज की गई।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 05:52 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 05:52 PM (IST)
बरेली में साड़ी बांटने वाले बीडीसी सदस्य प्रत्याशी पर रिपोर्ट
बरेली में साड़ी बांटने वाले बीडीसी सदस्य प्रत्याशी पर रिपोर्ट

बरेली, जेएनएन।  : बिथरीचैनपुर में पंचायत चुनाव के दौरान एक बीडीसी सदस्य प्रत्याशी पर साड़ियां बांटकर मतदाताओं को प्रभावित करने के आराेप लगे थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने पर पुष्टि भी हुई थी। बिथरीचैनपुर थाने में शनिवार देर रात को एफआइआर दर्ज की गई।

थाने पर तैनात दारोगा ओमकुमार के मुताबिक 14 अप्रैल को उन्हें सूचना मिली थी कि राकेश बीडीसी प्रत्याशी हैं। मतदाताओं को अपनी तरफ करने के लिए साड़ियां बांट रहे हैं। उनके पहुंचने पर गांव में महिलाओं को साड़ी देते हुए नजर आए। उन्होंने राकेश को पकड़ना चाहा, लेकिन वह भीड़ में निकल भागे। मौके से नरेश को पकड़ा। उनके कंधे पर लदे कट्टे से 18 साड़ी मिली। छानबीन के बाद शनिवार देर रात अारोपित बिथरीचैनपुर के परातासपुर के नरेश, राकेश के खिलाफ बिथरीचैनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी