Investigation : सुल्तानपुर से बरेली पहुंची आक्सीमीटर किट जांच की आंच, एसआईटी को भेजी रिपोर्ट

ग्राम पंचायतों में सर्विलांस टीम के लिए खरीदी गई आक्सीमीटर की रिपोर्ट एसआईटी को भेज दी गई है। सुल्तानपुर में तय दाम से ज्यादा दामों पर खरीदी गई किट का मामला सामने आया था।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 05:00 AM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 01:52 PM (IST)
Investigation : सुल्तानपुर से बरेली पहुंची आक्सीमीटर किट जांच की आंच, एसआईटी को भेजी रिपोर्ट
Investigation : सुल्तानपुर से बरेली पहुंची आक्सीमीटर किट जांच की आंच, एसआईटी को भेजी रिपोर्ट

बरेली, जेएनएन। ग्राम पंचायतों में सर्विलांस टीम के लिए खरीदी गई आक्सीमीटर की रिपोर्ट एसआईटी को भेज दी गई है। सुल्तानपुर में तय दाम से ज्यादा दामों पर खरीदी गई किट का मामला सामने आने पर हर जिले से किट खरीदी की रिपोर्ट मांगी गई थी।

जिले में भी ग्राम पंचायतों में 1208 किट खरीदी गई थी। सरकार ने 28 सौ रुपये किट खरीदने के लिए तय किए गए थे लेकिन यहां पर भी कई जगह ज्यादा दाम पर किट की खरीदी हुई थी। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि जिस समय शासन से निर्दश मिले थे। उस समय लॉकडाउन के चलते किट के दाम ज्यादा थे।

ऐसे में जांच की जरुरत को दिखाते हुए कई जगह पर ज्यादा दाम पर किट खरीदने की मजबूरी थी क्योंकि किट के बिना लोगों की जांच नहीं हो पाती। वही कोरोना के बढ़ते मामलों के लिए ग्राम पंचायतों में जांच और सर्वे करने के निर्देश दिए गए थे। ऐसे में कुछ जगह पर जरुर 28 सौ की बजाय कुछ ज्यादा दाम पर किट की खरीदी हुई थी।

जिले में 30 लाख रुपये की कीमत से किट की खरीद हुई थी। इसमें करीब 13 लाख रुपये का भुगतान किया जा चुका है। सभी ग्राम पंचायतों से रिपोर्ट एकित्रत करके जांच कर रही एसआइटी को रिपोर्ट भेज दी गई है। हमारे यहां पर 1208 किट की खरीदी हुई थी। धर्मेंद्र कुमार, डीपीआरओ

chat bot
आपका साथी