कोविड 19 में लगी बरेली की 22 एंबुलेंस को रिलायंस देगा प्रतिदिन 50 लीटर निश्शुल्क तेल

रिलायंस बीपी मोबिलिटी लि. के मालिक मुकेश अंबानी ने भारतवर्ष के 1421 रिलायंस पेट्रोल पंप से कोविड-19 इस्तेमाल हो रही रजिस्टर्ड एंबुलेंस को 50 लीटर तेल प्रति दिन निश्शुल्क देने का फैसला किया है बरेली में एक पेट्रोल पंप इज्जतनगर के दोहना जबकि दूसरा पंप फरीदपुर में है।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 16 May 2021 04:10 PM (IST) Updated:Sun, 16 May 2021 04:10 PM (IST)
कोविड 19 में लगी बरेली की 22 एंबुलेंस को रिलायंस देगा प्रतिदिन 50 लीटर निश्शुल्क तेल
कोविड 19 में लगी बरेली की 22 एंबुलेंस को रिलायंस देगा प्रतिदिन 50 लीटर निश्शुल्क तेल

बरेली, जेएनएन। रिलायंस बीपी मोबिलिटी लि. के मालिक मुकेश अंबानी ने भारतवर्ष के 1421 रिलायंस पेट्रोल पंप से कोविड-19 इस्तेमाल हो रही रजिस्टर्ड एंबुलेंस को 50 लीटर तेल प्रति दिन निश्शुल्क देने का फैसला किया है बरेली में एक पेट्रोल पंप इज्जतनगर के दोहना, जबकि दूसरा पंप फरीदपुर में है।

दोहना स्थित पंप के ऑपरेटर विपिन भास्कर के मुताबिक पिछले कोविड के समय में भी सिर्फ उनके पंप से करीब नौ हजार लीटर की सेवा की गई थी। 108 एंबुलेंस के जिला समन्वयक समर्थ श्रीवास्तव के अनुसार बरेली में 43 एंबुलेंस है। जिनमें से 22 एंबुलेंस को कोविड-19 के अंतर्गत लगाया गया है। 

chat bot
आपका साथी