Accident : कानपुर-बरेली हाईवे पर पलटा एलपीजी भरा कैप्सूल, खाली कराएं गांव Shahjhanpur News

कानपुर-बरेली स्टेट हाईवे पर गुल्ला टूटने से भारत पेट्रोलियम का एलपीजी से भरा कैप्सूल पलट गया जिससे गैस का तेज रिसाव होने लगा।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Sun, 15 Dec 2019 09:22 AM (IST) Updated:Sun, 15 Dec 2019 05:56 PM (IST)
Accident : कानपुर-बरेली हाईवे पर पलटा एलपीजी भरा कैप्सूल, खाली कराएं गांव Shahjhanpur News
Accident : कानपुर-बरेली हाईवे पर पलटा एलपीजी भरा कैप्सूल, खाली कराएं गांव Shahjhanpur News

जेएनएन, शाहजहांपुर : कानपुर-बरेली स्टेट हाईवे पर गुल्ला टूटने से भारत पेट्रोलियम का एलपीजी से भरा कैप्सूल पलट गया, जिससे गैस का तेज रिसाव होने लगा। एहतियातन हाईवे का यातायात रोक दिया गया। अलर्ट जारी कर आसपास के गांव को खाली करा दिया गया। घटनास्थल पर पुलिस, दमकल व एक्सपर्ट की टीमें लीकेज रोकने में जुट गईं। देर शाम तक प्रयास जारी थे।

शनिवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे एक एलपीजी भरा कैप्सूल फर्रुखाबाद की ओर से बरेली जा रहा था। जैसे ही वह हाईवे किनारे स्थित प्रेमनगर गांव के सामने पहुंचा, उसका गुल्ला टूट गया। जिससे वह अनियंत्रित होकर पलट गया और तेज गैस का रिसाव शुरू हो गया। कैप्सूल के चालक व हेल्पर मौके से भाग निकले। हाईवे से गुजर रहे डीसीएम चालक ने 112 नंबर पर सूचना दी तो एसओ धनंजय ङ्क्षसह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। हाईवे के दोनों ओर करीब एक-एक किमी पहले यातायात रुकवाकर उसे डायवर्ट कर दिया।

डीएम इंद्र विक्रम सिंह व एसपी एस चिनप्पा के अलावा दमकल विभाग, इंडेन बॉटङ्क्षलग प्लांट, बंथरा ऑयल डिपो में भारत पेट्रोलियम के अधिकारियों को सूचना दी गई। जलालाबाद व तिलहर से फायर ब्रिगेड की गाडिय़ां पहुंचीं, लेकिन लीकेज इतनी तेज थी कि दमकल कर्मी उसे रोकने में असफल थे।

करीब दो बजे भारत पेट्रोलियम के सेल्स ऑफिसर राहुल चंदेल, इंडियन ऑयल के लीकेज एक्सपर्ट सरताज अली टीम के साथ मौके पहुंचे। मगर रिसाव उस साइड से हो रहा था, जिस तरफ कैप्सूल पलटा हुआ था। ऐसे में कैप्सूल सीधा कराने को लेकर खींचतान मच गई। इस बीच शाम करीब साढ़े पांच बजे भारत पेट्रोलियम की बरेली से भी लीकेज एक्सपर्ट टीम पहुंच गई।

जिसके बाद क्रेन मंगवाकर कैप्सूल को सीधा करने और लीकेज रोकने की कवायद शुरू हुई। तेज रिसाव व अंधेरा होने के कारण काम में दिक्कत आ रही थी। रात तक टीमें मौके पर डटी हुईं थीं।

chat bot
आपका साथी