रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा की बर्खास्तगी की संस्तुति

रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा याेगेश कुमार गौतम की शुक्रवार को एसपी देहात ने बर्खास्तगी की संस्तुति कर दी। दारोगा काे वर्ष 2019 मेें एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था। उन पर रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया था।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:31 PM (IST)
रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा की बर्खास्तगी की संस्तुति
पकड़े जाने के बाद उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया था।

 बरेली, जेेेएनएन।  रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए दारोगा याेगेश कुमार गौतम की शुक्रवार को एसपी देहात ने बर्खास्तगी की संस्तुति कर दी। दारोगा काे वर्ष 2019 मेें एंटी करप्शन टीम ने दस हजार रूपये घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा था। पकड़े जाने के बाद उन पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेजा गया था। विभागीय जांच एसपी देहात काे सौंपी गई थी। एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल ने आरोपित दारोगा को दोषी मानते हुए बर्खास्तगी की संस्तुति कर रिपोर्ट एसएसपी को सौंप दी है।

मामला वर्ष 2019 का है। बारादरी की काकरटोला चौकी पर तैनात दारोगा योगेश कुमार गौतम ने चक महमूद इलाके के रहने वाले मोबीन खान से अपराध संख्या 875/2019 धारा-147, 323, 354 में से धारा 354 हटाने व मोबीन के भाई शाहरुख का नाम निकालनेे के लिए 25 हजार रुपये की घूस की मांग की। घूस की मांग से मोबीन तंग आ गया। दस हजार रुपये में बात तय हुई। मोबीन ने मामले की शिकायत एंटी करप्शन टीम से की। जिसके बाद एंटी करप्शन टीम ने उसे दस हजार रुपये लेते रंगे हाथों पकड़ा और गिरफ्तार कर लिया। दारोगा जेल भेजा गया। कार्रवाई चर्चा का विषय बनी थी। वर्तमान में दारोगा लाइन में है।

2017 बैच का दारोगा है योगेश

योगेश कुमार गौतम 2017 बैच का दारोगा है। जब वह रिश्वत लेते पकड़ा गया तब महज उसे सर्विस ज्वाइन किए दो साल ही हुए थे। योगेश मामले की विवेचना कर रहे थे। घूस मांगने की शिकायत को तत्कालीन एसएसपी यूपी एंटी करप्शन राजीव मल्होत्रा ने गंभीरता से लिया था। इसी के बाद दारोगा पर कार्रवाई हुई थी।

क्या कहना है एसएसपी का

दारोगा के बर्खास्तगी की संस्तुति की गई है। इसी रिपोर्ट के आधार पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी।

- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी

chat bot
आपका साथी