बरेली में रामगंगा आवासीय योजना का 745 हेक्टेयर जमीन पर होगा विस्तार

वर्ष 2004 के बाद अब बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार की प्रक्रिया शुरू की है। बरेली विकास प्राधिकरण आवासीय योजना का 745 हेक्टेयर भूमि पर विस्तार करेगा। इसके लिए 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करने की तैयारी बीडीए ने की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Aug 2021 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 22 Aug 2021 07:51 PM (IST)
बरेली में रामगंगा आवासीय योजना का 745 हेक्टेयर जमीन पर होगा विस्तार
बरेली में रामगंगा आवासीय योजना का 745 हेक्टेयर जमीन पर होगा विस्तार

बरेली, जेएनएन: वर्ष 2004 के बाद अब बीडीए ने रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार की प्रक्रिया शुरू की है। बरेली विकास प्राधिकरण आवासीय योजना का 745 हेक्टेयर भूमि पर विस्तार करेगा। इसके लिए 12 गांवों की जमीन का अधिग्रहण करने की तैयारी बीडीए ने की है।

बरेली विकास प्राधिकरण की महत्वाकांक्षी रामगंगा नगर आवासीय योजना करीब 269 हेक्टेयर में फैली हुई है। बीडीए ने यह भूमि वर्ष 2004 में खरीदी थी। इस भूमि को बीडीए विकसित कर रहा है। इसके साथ ही अब बीडीए ने योजना के विस्तार के लिए आसपास के करीब 12 गांवों की भूमि भी चिह्नित की है। बीडीए वहां करीब 745.5 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण करेगा। इसके लिए बीडीए ने सभी गांवों का सर्वे कर लिया है। सभी तरह की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। बीडीए ने सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद जिला प्रशासन से भूमि अधिग्रहण कराने की मांग की है। बीडीए ने किसानों को दिए दो विकल्प

आवासीय योजना के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए बीडीए ने किसानों को दो विकल्प दिए हैं। पहला वह शासन की गाइडलाइन के मुताबिक जमीन का सर्किल रेट से चार गुना रकम ले सकते हैं। दूसरा, लैंड पूलिग स्कीम के तहत वह अपनी मर्जी से बीडीए के साथ साझेदारी कर सकते हैं। इसमें बीडीए उनकी जमीन को विकसित करेगा और किसानों को करीब 25 फीसद भूमि देगा। इन विकल्पों के लिए किसान बीडीए से जानकारी जुटा रहे हैं। इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहित

बीडीए ने योजना के विस्तार के लिए करीब 12 गांवों को चिह्नित किया है। इनमें चंदपुर बिचपुरी, डोहरिया, अब्दुलापुर माफी, कलारी, लालपुर, इटौआ बेनीराम, मोहनपुर उर्फ रामनगर, अहरौला, बालीपुर अहमद, नवदिया झादा, कचौली गांव शामिल हैं। इन गांवों के कई किसान अपनी जमीन बीडीए को देने के लिए तैयार भी हैं। वर्जन

रामगंगा नगर आवासीय योजना के विस्तार के लिए करीब दर्जन भर गांवों की भूमि चिह्नित की है। बीडीए करीब 745 हेक्टेयर लेगा, जिस पर योजना का विस्तार किया जाएगा। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

जोगिदर सिंह, उपाध्यक्ष, बीडीए

chat bot
आपका साथी