राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेगा नए कोर्सों में दाखिले

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्विद्यालय नए सत्र के लिए कई नए कोर्सों मे दाखिले शुरू करेगा। इसमें एमए इन जनलिज्म एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन आद‍ि शाम‍िल है।

By Abhishek PandeyEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:19 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:19 PM (IST)
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेगा नए कोर्सों में दाखिले
राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय करेगा नए कोर्सों में दाखिले

बरेली, जेएनएन : उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्विद्यालय नए सत्र के लिए कई नए कोर्सों मे दाखिले शुरू करेगा। इसमें एमए इन जनलिज्म, एमएससी फूड एंड न्यूट्रीशियन के साथ कोविड-19 से जुड़ा जागरुकता कोर्स शामिल है। बरेली के क्षेत्रीय समन्वयक आरबी ङ्क्षसह ने बताया कि नए कोर्सों में भी आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके अलावा अब सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा, एमबीए, एमसीए, बीएड, बीएड स्पेशल, सहित सभी 107 कोर्सों में भी वार्षिक प्रणाली छोडृ सेमेस्टर सिस्टम लागू होगा। इस विश्वविद्यालय से हर साल 15 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राएं वार्षिक परीक्षाओं में शामिल होते हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन नई शिक्षा नीति के तहत स्किल डेवलपमेंट से जुड़े कोर्स शुरू करने पर भी विचार कर रहा है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के प्रथम वर्ष एवं सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं को बिना परीक्षा ही दूसरे सेमेस्टर में प्रोन्नत कर दिया गया है।  

chat bot
आपका साथी