शाहजहांपुर में रेलकर्मियों ने मंत्री को किया ट्वीट, निकाली बाइक रैली

रेलवे का निजीकरण रोकने पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर रेलकर्मियों ने मंत्री को ट्वीट किया। साथ ही बाइक रैली निकालकर सरकार की मनमानी का भी विरोध किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 01:55 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 01:55 PM (IST)
शाहजहांपुर में रेलकर्मियों ने मंत्री को किया ट्वीट, निकाली बाइक रैली
शाहजहांपुर में रेलकर्मियों ने मंत्री को किया ट्वीट, निकाली बाइक रैली

शाहजहांपुर, जेएनएन। रेलवे का निजीकरण रोकने, पुरानी पेंशन बहाली समेत विभिन्न समस्याओं को लेकर रेलकर्मियों ने मंत्री को ट्वीट किया। साथ ही बाइक रैली निकालकर सरकार की मनमानी का भी विरोध किया। कर्मचारियों ने समस्याओं का जल्द निस्तारण न होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।

शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन परिसर में रविवार को नरमू के शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी के नेतृत्व में तमाम कर्मचारी एकत्र हुए। जहां सभी ने रेल मंत्री पीयूष गोयल को ट्वीट करते हुए कहा कि रेलवे का निजीकरण रोकना बेहद जरूरी है। क्योंकि जब निजी हाथों में सभी व्यवस्थाएं जाने से न सिर्फ सरकार को नुकसान होगा बल्कि रेल कर्मचारी व उनका परिवार भी सड़क पर आ जाएगा। शाखा सचिव नरेंद्र त्यागी ने कहा कि कर्मचारियों ने अपने खून-पसीने से आज भारतीय रेल को बुलंदियों पर पहुंचाया है।

उन्होंने कहा पुरानी पेंशन व्यवस्था को लागू करने के लिए लगातार आवाज उठाई जा रही है लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया है। इस मौके पर सुनील तिवारी, संजय यादव, फरीद, हरिशंकर आदि मौजूद रहे। वहीं रोजा में नरमू अध्यक्ष अमित भागवत मिश्र के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकालकर निजीकरण का विरोध किया। रैली रोजा जंक्शन से रेलवे कालोनी, आदर्श नगर समेत सभी प्रमुख मार्गों से निकली। 

chat bot
आपका साथी