बोझा लेकर भागे रेल यात्री, झेलनी पड़ीं दिक्कतें

जागरण संवाददाता, बरेली : रेलवे जंक्शन और वाशिंग लाइन की दूरी करीब सवा किलोमीटर है। ऐसे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Mar 2018 03:10 AM (IST) Updated:Mon, 26 Mar 2018 03:10 AM (IST)
बोझा लेकर भागे रेल यात्री, झेलनी पड़ीं दिक्कतें
बोझा लेकर भागे रेल यात्री, झेलनी पड़ीं दिक्कतें

जागरण संवाददाता, बरेली : रेलवे जंक्शन और वाशिंग लाइन की दूरी करीब सवा किलोमीटर है। ऐसे में ट्रेन जब बेपटरी हो गई, तब यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। क्योंकि यात्रियों को अपना लगेज, बैग आदि सब सिर पर रखकर और हाथों में लटकाकर लाना पड़ा। बच्चों के साथ जवानों की हालत भी खस्ता हो गई। वृद्ध और विकलांग यात्रियों को तो चलना मुश्किल हो गया। हालांकि, यात्रियों को दिक्कत न हो, इसके लिए ट्रैक से करीब पांच सौ मीटर दूरी तक ऑटो भी पहुंच गए थे। -फोटो-

ट्रेन में एकदम झटका लगा: प्रदीप

रेल यात्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि वह हरदोई से आ रहे हैं। ट्रेन में एकदम से झटका लगा लेकिन किसी ने यह नहीं बताया कि ट्रेन खड़ी क्यों है। खराब होने की सूचना मिलने पर पैदल निकले हैं। - फोटो

सांस की बीमारी की वजह से चलना मुश्किल : निसारुनिशां

इलाहाबाद से आईं वृद्ध निसारुनिशां ने कहा कि सांस फूलने की वजह से चार कदम चलना मुश्किल है। ऐसे में पैदल चलने में जान निकली जा रही है। पता नहीं रेलवे वाले भी क्या करते रहते हैं। - फोटो

आधे घंटे बाद बताया, ट्रेन बेपटरी हुई : हसीब

लखनऊ से आए रेल यात्री अब्दुल हसीब ने बताया कि ट्रेन बेपटरी होने की सूचना भी 30 मिनट बाद दी गई। पहले काफी देर तक तो ट्रेन को खड़ा रखा गया। रेलवे वाले अक्सर ऐसा करते हैं।

chat bot
आपका साथी