कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया विश्व स्कार्फ दिवस

पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर ने रविवार को विश्व स्कार्फ दिवस का आयोजन इज्जतनगर में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान जिला संघ के सुभाष भगत सिंह लक्ष्मीबाई मीराबाई विजय लक्ष्मी ग्रुप के स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया।

By Edited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 09:26 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 09:29 PM (IST)
कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया विश्व स्कार्फ दिवस
कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए मनाया विश्व स्कार्फ दिवस

बरेली, जेएनएन। पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ इज्जतनगर ने रविवार को विश्व स्कार्फ दिवस का आयोजन इज्जतनगर में कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए किया गया। इस दौरान जिला संघ के सुभाष, भगत सिंह, नेहरू, कमला नेहरू, लक्ष्मीबाई, मीराबाई, विजय लक्ष्मी ग्रुप के स्काउट्स गाइड्स रोवर्स रेंजर्स ने भाग लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरपी बिसरिया सहायक राज्य संगठन आयुक्त(स्काउट) ने स्काउट ध्वजारोहण कर किया। जिला संगठन आयुक्त स्काउट अनिल सेठ ने उपस्थित सदस्यों को स्काउट गाइड नियम बताए। जिला सचिव विपिन सोलंकी के द्वारा स्काउट्स गाइड्स से आपस में एक्सचेंज कर पहनवाए। अंत में वर्ड स्कार्फ डे के महत्व की जानकारी व समाज को स्काउट गाइड संस्था के महत्व के बारे में मुश्ताक अली जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने दिया। इस मौके पर कुसुम राणा, राहुल कश्यप, दीप्ति वाष्की, रितिक कुमार, प्रशांत तिवारी, दीपक राणा, सूर्य प्रकाश, साक्षी बोरा, शालिनी सक्सेना आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी