Railway Crime : रेलवे के ओवर ब्रिज से कूद रही महिला को जीआरपी ने बचाया, बोली- पति करता है मारपीट

Railway Crime बरेली में बुधवार को बुधवार को जीआरपी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक महिला ने ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जीआरपी ने जहां महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 01:15 PM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 01:15 PM (IST)
Railway Crime : रेलवे के ओवर ब्रिज से कूद रही महिला को जीआरपी ने बचाया, बोली- पति करता है मारपीट
Railway Crime : रेलवे के ओवर ब्रिज से कूद रही महिला को जीआरपी ने बचाया, बोली- पति करता है मारपीट

बरेली, जेएनएन। Railway Crime : बरेली में बुधवार को बुधवार को जीआरपी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने ओवरब्रिज से कूद कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। जीआरपी ने जहां महिला को आत्महत्या करने से बचा लिया। वहीं महिला ने आत्महत्या का प्रयास करने का कारण पति और परिवार बताया है। जिससे तंग आकर वह आत्महत्या करने जा रही थी। फिलहाल जीआरपी ने महिला को उसके पति के सुपुर्द कर दिया है। 

जीआरपी निरीक्षक विजय सिंह राणा ने बताया कि सुभाष नगर के राजीव कॉलोनी की रहने वाली 29 वर्षीय रजनी सुबह तकरीबन 10 बजे प्लेटफार्म नंबर 5 और 6 के बीच ओवर ब्रिज कूदने की फिराक में थी। उसी समय गश्त कर रहे हेड कांस्टेबल हरगोविंद, तौकीर खान और महिला आरक्षी पिंकी ने उसे देख लिया।

वह पुल से कूदने का प्रयास कर रही थी तभी जीआरपी की टीम ने उसे पकड़कर पीछे खींच लिया। पूछताछ में उसने बताया कि वह अपने पति राकेश कुमार से परेशान है। वह उसे आए दिन मारता पीटता है। इसीलिए वह आत्महत्या करने जा रही है।

टीम ने उसे समझा-बुझाकर शांत कराया और पति राकेश कुमार को बुलाकर चेतावनी भी दी। पति ने जीआरपी को बताया कि पत्नी का दिमागी संतुलन कुछ ठीक नहीं है। 

chat bot
आपका साथी