बरेली में बिना टेंडर हो गई गेहूं खरीद, बैनर पर केंद्र प्रभारी की जगह किसी बिचौलिए का मोबाइल नंबर लिखा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सौंपी जांच

रिठौरा में उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) का केंद्र स्वीकृत है।केंद्र का अभी टेंडर न होने के कारण किसानों से खरीद नहीं की जा रही है। जबकि केंद्र में मौके पर कई क्विंटल गेहूं खुले में पड़े होने के साथ ही बोरियों में भी भरा रखा है।

By Samanvay PandeyEdited By: Publish:Fri, 09 Apr 2021 08:09 AM (IST) Updated:Fri, 09 Apr 2021 08:09 AM (IST)
बरेली में बिना टेंडर हो गई गेहूं खरीद, बैनर पर केंद्र प्रभारी की जगह किसी बिचौलिए का मोबाइल नंबर लिखा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने जिला खाद्य विपणन अधिकारी को सौंपी जांच
एडीएम प्रशासन ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती को दिए हैंं।

बरेली, जेएनएन। रिठौरा में बिना टेंडर के गेहूं खरीद किए जाने की शिकायत पर गेहूं खरीद अधिकारी ने जांच के निर्देश दिए हैं। खरीद प्रभारी को भेजी गई शिकायत में आरोप है कि रिठौरा में उत्तर प्रदेश उपभोक्ता सहकारी संघ (यूपीएसएस) का केंद्र स्वीकृत है।केंद्र का अभी टेंडर न होने के कारण किसानों से खरीद नहीं की जा रही है। जबकि केंद्र में मौके पर कई क्विंटल गेहूं खुले में पड़े होने के साथ ही बोरियों में भी भरा रखा है। जबकि केंद्र प्रभारी द्वारा कोई भी ऑनलाइन ब्योरा खरीद पोर्टल पर नहीं भरा गया है। यही नहीं केंद्र पर लगे बैनर में लिखे नंबर को केंद्र प्रभारी की जगह किसी बिचौलिए द्वारा उठाए जाने की बात कही गई है। मामले मेें शिकायतकर्ता की ओर से कई साक्ष्य भी दिए गए हैं। जिसके चलते एडीएम प्रशासन ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच करने के निर्देश जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुनील भारती को दिए हैंं। जो कि तीन दिनों में जांचकर रिपोर्ट एडीएम प्रशासन को देंगे।

chat bot
आपका साथी