बरेली के नवाबगंज में विकास कार्य न होने से सभासदों का विरोध प्रदर्शन, चेयरमैन पति पर आरोप

नवाबगंज कस्बे में विकास कार्य न होने से सभासदों में भारी गुस्सा है। इससे नाराज सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। नगरपालिका परिषद की ओर से पिछले तीन वर्षों से कस्बे में विकास कार्य नहीं कराए गए हैं।

By Sant ShuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Mar 2021 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 07:05 PM (IST)
बरेली के नवाबगंज में विकास कार्य न होने से सभासदों का विरोध प्रदर्शन, चेयरमैन पति पर आरोप
नवाबगंज कस्बे में विकास कार्य न होने से सभासदों में भारी गुस्सा है।

बरेली, जेएनएन।  नवाबगंज कस्बे में विकास कार्य न होने से सभासदों में भारी गुस्सा है। इससे नाराज सभासदों ने एसडीएम को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है। नगरपालिका परिषद की ओर से पिछले तीन वर्षों से कस्बे में विकास कार्य नहीं कराए गए हैं। जिससे नाराज सभासद कई बार नगर पालिका परिषद के गेट पर धरना प्रदर्शन कर चुके हैं। फिर भी विकास कार्य शुरू नही हो सके हैं। सभासदों का आरोप है कि नगर पालिकाध्यक्ष शहला ताहिर के पति डाक्टर मोहम्मद ताहिर कस्बे में विकास कार्य नही होने दे रहे हैं। इससे नाराज सभासदों ने सोमवार को एसडीएम को उनके आवास पर पहुंच कर उन्हें ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में सभासदो ने शीघ्र ही कस्बे में विकास कार्य शुरू न होने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। इस दौरान रामप्रकाश गंगवार, विनोद गुप्ता,सोनू राठौर,केशव गुप्ता,नवनीत गंगवार, अजय गंगवार, प्रशांत गुप्ता, जुम्मा सिंदीकी, पप्पू मिस्त्री, राकेश गंगवार, ओमप्रकाश राठौर, चैतन्य चेतन एडवोकेट, अजय गंगवार, डाक्टर पूजा गंगवार आदि मौजूद थे। ।

chat bot
आपका साथी