टैक्स माफी को एआरटीओ कार्यालय किया घेराव

प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना संक्रमण के चलते तीन माह के टैक्स माफी की मांग को लेकर एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 08:26 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 08:26 PM (IST)
टैक्स माफी को एआरटीओ कार्यालय किया घेराव
टैक्स माफी को एआरटीओ कार्यालय किया घेराव

बदायूं, जेएनएन। प्राइवेट बस ऑपरेटर वेलफेयर सोसाइटी ने कोरोना संक्रमण के चलते तीन माह के टैक्स माफी की मांग को लेकर एआरटीओ कार्यालय का घेराव किया। सोसाइटी ने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी को 12 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।

सोसाइटी के पदाधिकारी और सदस्य तय कार्यक्रम के तहत गुरुवार दोपहर एआरटीओ कार्यालय पहुंचे। कोरोना संक्रमण के चलते अप्रैल, मई जून के टैक्स माफी की मांग को लेकर प्रदर्शन करने हुए घेराव किया।

जिलाध्यक्ष ओमकार ङ्क्षसह के नेतृत्व में सोसाइटी के पदाधिकारियों ने टैक्स माफ करने की मांग की। सोसाइटी की ओर से राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन को संबोधित ज्ञापन एआरटीओ प्रवर्तन सुहैल अहमद का दिया।

इससे पहले प्राइवेट बस स्टैंड स्थित कैंप कार्यालय पर हुई बैठक में जिलाध्यक्ष ओमकार ङ्क्षसह ने कहा कि पाबंदी के समय में प्राइवेट बसें खड़ी रहीं। जिससे सभी संचालकों का काफी नुकसान हुआ है।  

chat bot
आपका साथी