इंजीनि‍‍यरिंग का सिलेबस नहीं अपडेट कर पाए प्रोफेसर

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कॉरपोरेट जगत की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले इंजीनियर तैयार करने की कवायद सुस्त पड़ गई है।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 08:54 PM (IST) Updated:Wed, 19 Sep 2018 02:17 AM (IST)
इंजीनि‍‍यरिंग का सिलेबस नहीं अपडेट कर पाए प्रोफेसर
इंजीनि‍‍यरिंग का सिलेबस नहीं अपडेट कर पाए प्रोफेसर
जागरण संवाददाता, बरेली : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय में कॉरपोरेट जगत की उम्मीदों पर खरा उतरने वाले इंजीनियर तैयार करने की कवायद सुस्त पड़ गई है। हालत यह है कि पिछले साल भर से पाठ्यक्रम संशोधित करने की प्रक्रिया चल रही है, जो अब तक पूरी नहीं हो पाई। छह में से केवल तीन शाखाओं ने ही पाठ्यक्रम संशोधित किया है। बाकी तीन शाखाओं का सिलेबस अब भी पुराना है। हालांकि, प्रोफेसरों का मानना है कि इसी सत्र में संशोधित पाठ्यक्रम लागू हो जाएगा। रुविवि में विश्व बैंक और मानव संसाधन विकास मंत्रालय की सहायता से तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता सुधार कार्यक्रम (टीईक्यूआइपी) चला रहा है। इसके जरिये इंजीनिय¨रग की पढ़ाई और संसाधनों की स्थिति सुधारी जानी है। इन ब्रांचों का कोर्स अपडेट इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन और केमिकल इंजीनिय¨रग का सिलेबस अपडेट हो गया है। बोर्ड ऑफ स्टडीज से इसे मंजूरी भी मिल गई है। वहीं, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीनिय¨रग और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंजीनिय¨रग का सिलेबस संशोधित होना बाकी है। संशोधित कोर्स में इन पर जोर मॉक कोर्स, अंग्रेजी कक्षाएं, मानव मूल्य, नैतिक मूल्य, ट्रेनिंग और पर्सनैलिटी डेवलपमेंट आदि बिंदुओं को शामिल किया गया है। विवि ने कोर्स अपडेट कराने से पहले आइआइटी समेत कई संस्थानों के प्रोफेसरों को बुलाकर सेमिनार कराया था। इसमें इन बिंदुओं को कोर्स में शामिल करने पर सुझाव दिया गया था। -------- प्रयास चल रहा है। बाकी तीन विभागों का कोर्स भी अपडेट है, जल्द ही इसे बोर्ड ऑफ स्टडीज से पास कराया जाएगा। संशोधित सिलेबस इसी सत्र में पढ़ाया जाएगा। - डॉ. मनोज कुमार, टीईक्यूआइपी समन्वयक
chat bot
आपका साथी