प्रो. कृष्ण पाल सिंह बने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति

स्वतंत्रता दिवस के दिन राजभवन ने महात्मा ज्योतिबा फुल रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति की घोषणा कर दी।

By Ravi MishraEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:36 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:36 PM (IST)
प्रो. कृष्ण पाल सिंह बने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति
प्रो. कृष्ण पाल सिंह बने रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति

बरेली, जेएनएन। स्वतंत्रता दिवस के दिन राजभवन ने महात्मा ज्योतिबा फुल रुहेलखंड विश्वविद्यालय के नए कुलपति की घोषणा कर दी। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर के प्रो. कृष्ण पाल सिंह रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 22वें कुलपति बने हैं। कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने प्रो. सिंह को तीन साल की अवधि के लिए उनकी नियुक्ति की है।

गौरतलब है कि रुहेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. अनिल शुक्ल का कार्यभार 26 अप्रैल 2017 को कार्यभार ग्रहण किया था। कोरोना की वजह से नए कुलपति की तैनाती न हो पाने की वजह से चार महीने के लिए उनका कार्यकाल बढ़ाया था। अब प्रो. कृष्ण पाल सिंह बतौर कुलपति कार्यभार ग्रहण करेंगे।

chat bot
आपका साथी